herzindagi
How to Clean House in  Minutes or Less

ऑफिस टाइमिंग के बाद आलस छोड़कर ऐसे करें घर की सफाई

ऑफिस से आने के बाद अगर आपको घर का भी काम करना हैं तो हम बताएंगे कि कैसे आप अपने घर की सफाई मिनटों में कर सकती हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-01-10, 13:28 IST

ऑफिस टाइमिंग के बाद घर आकर काम करना किसी आफत से कम नहीं होता है। हालांकि अधिकांश महिलाओं को ऑफिस से आने के बाद काम करना ही होता है। ऐसे में कई बार काम इतना ज्यादा हो जाता है कि हम बीमार हो जाते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे घर की सफाई ऑफिस से आने के बाद मिनटों में कर सकती हैं। 

सफाई की शुरुआत ऐसे करें

एक साथ सारा काम नहीं करना चाहिए। ऑफिस से आने के बाद आपको सबसे पहले किचन की सफाई करनी चाहिए। किचन की सफाई करने के लिए आपको काम वाली बाई की सहायता लेनी होगी। इसके बाद आप अपने किचन की सफाई कर सकती हैं।  

कमरा करें साफ

clean your house diwali

सुबह ऑफिस जाते समय जाने- अनजाने में ही हम अपना कमरा गंदा कर देते हैं। कीचन की सफाई के बाद आपको अपना बिस्तर साफ करना चाहिए। कभी भी गंदे बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए। ऐसे में अगर आप बिस्तर की सफाई करती हैं तो आपको कमरा कुछ ही समय में साफ हो जाएगा। 

यह भी पढ़ें- टाइम से होगा ऑफिस वर्क, इन टिप्स को करें फॉलो

बाथरूम की सफाई

रात में सोने से पहले आपको अपने बाथरूम की भी सफाई कर लेनी चाहिए। ऐसे में आपका सारा काम खत्म हो जाएगा। सुबह आपको केवल ब्रेकफास्ट बनाना होगा और आप तुरंत ऑफिस जाने के लिए तैयार हो सकती हैं। (इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई

यह भी पढ़ें- ऑफिस का सारा काम कुछ घंटे में निपटाने के लिए फॉलो करें ये 3 आसान हैक्स

बर्तन करें साफ

रात में सोने से पहले ही आपको सारा बर्तन साफ कर लेना चाहिए। इससे आपका सारा काम खत्म हो जाता है। ऐसे में अगले दिन के लिए कोई काम बचता ही नहीं हैं। कोशिश करें की आप अपना सारा काम समय पर करें। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। 

 

 

Image Credit - Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।