herzindagi
time management tips at workplace in hindi

टाइम से होगा ऑफिस वर्क, इन टिप्स को करें फॉलो

ऑफिस में हर कोई अपना बेस्ट देने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार वर्क प्रेशर की वजह से लोग परेशान हो जाते हैं और अपना काम टाईम पर नहीं खत्म कर पाते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप टाइम पर काम कर सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-02, 18:22 IST

यह ता हम सभी जानते हैं कि करियर के हर पड़ाव पर ग्रोथ हासिल करते रहना आसान नहीं होता है। अपने काम में परफेक्शन लाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन अगर ऑफिस में काम करते हुए आपको अक्सर लेट हो जाता है, तो इसके लिए आपको कुछ टिप्स जरूर फॉलो करनी चाहिए। इन टिप्स की मदद से आप समय पर काम कर पाएंगी और आपको टाइम मैनेज करने में परेशानी भी नहीं होगी। चलिए जानते हैं वह कौन-कौन सी टिप्स हैं।

1) मल्टीटास्किंग करें

how to finish office work on time in hindi

अगर आपको ऑफिस में काम करते समय एक ही प्रोजेक्ट में बहुत अधिक समय लग जाता है तो आपको मल्टीटास्किंग करनी चाहिए। जिस भी काम को करने में आपको आसानी होती है उसके साथ-साथ आप कोई दूसरा काम भी कर सकती हैं। इससे आपका काम जल्दी होगा और आप टाईम पर दो प्रोजेक्ट्स को खत्म कर पाएंगी। (ऑफिस में मिलेगी आपके काम को तवज्जो, बस अपनाएं यह ट्रिक्स)इसके अलावा आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप मल्टीटास्किंग करें तो आखिरी में अपने काम को एक बार फिर से चेक कर लें क्योंकि कई बार मल्टीटास्किंग करते समय कुछ गलतियां भी हो जाती हैं। इसलिए इस बात का ध्यान जरूर रखें।

इसे जरूर पढ़ें: नौकरी के साथ करनी है पढ़ाई तो इन टिप्स को करें फॉलो

2)पॉजिटिव एटिट्यूड है जरूरी

काम को अगर आप प्रेशर के रूप में करेंगी तो आपको परेशानी का सामना हर रोज करना पड़ेगा। आपको काम को एंजॉय करना चाहिए। इससे आप उस काम को करने में ज्यादा समय नहीं लगाएंगी और आपको काम करते वक्त इंटरेस्ट भी आएगा। काम की तरफ जितना ज्यादा आपका पॉजिटिव एटिट्यूड होगा उतना जल्दी और बेहतर तरीके से आप ऑफिस का काम खत्म कर पाएंगी।

इसे जरूर पढ़ें: ऑफिस वर्क प्रेशर के बीच भी खुद को कूल डाउन रखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

3)हर काम के लिए समय निकालें

आपको काम करते समय हर प्रोजेक्ट के लिए समय निकालना चाहिए फिर चाहे वह कॉफी ब्रेक हो या फिर लंच। इससे आपका माइंड फ्रेश रहेगा और आप काम को सही से कर पाएंगी। साथ ही आपको काम करते समय अपने प्रोजेक्ट्स को कुछ हिस्सों में डिवाइड कर लेना चाहिए और हर काम को एक निर्धारित टाइम के अंदर ही करना चाहिए। (ऑफिस के काम को बनाना चाहती हैं आसान तो इन तरीकों को अपनाएं)इससे आप जल्दी काम खत्म कर पाएंगी। साथ ही आपको अपने काम को एक प्लान के हिसाब से करना चाहिए। प्लान में आपको वह सभी जरूरी काम लिखने चाहिए जिन्हें करने में आपको सबसे अधिक समय लगता है।इससे आपको यह पता रहेगा कि किस प्रोजेक्ट में आपको कितना समय देना है।

इन टिप्स को फॉलो करके आप अपने ऑफिस का काम जल्दी कर सकती हैं। म्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।