गीजर में खारे पानी जमने से जल्दी गर्म नहीं हो रहा है पानी और बढ़ रहा बिजली का बिल, तो इन टिप्स से करें साफ

सर्दियां आ गई है और घरों में गर्म कपड़े के साथ गर्म पानी का उपयोग भी शुरू हो गया है। ज्यादातर घरों में गीजर लगा होता है, जिसे समय समय पर साफ करना जरूरी है।

 
geyser cleaning with bathroom cleaner

सर्दियों में नहाने के लिए ज्यादातर लोग गर्म पानी का उपयोग करते हैं। लोग आजकल बार-बार पानी गर्म करने से बचने के लिए घरों में गीजर लगाते हैं। गीजर लगाने से बार-बार पानी गर्म करने की झंझट से मुक्ति मिलती है। नहाने के 10 मिनट पहले स्विच ऑन करें और नहाने के वक्त गर्म पानी पाएं। गीजर में पानी गर्म करना तो आसान है, लेकिन बार बार पानी गर्म करने और बहुत से घरों में खारा पानी आता है, जिससे गीजर के अंदर के टैंक और पानी गर्म करने वाले रॉड में नमक या चूना जम जाता है। टैंक और रॉड में नमक या चूना जमने से गीजर में पानी जल्दी गर्म नहीं होता और बिजली का बिल भी बढ़ता है। यदि आप गीजर में पानी जल्दी गर्म करना चाहते हैं और बिजली बिल के कॉस्ट से बचना, तो गीजर साफ करने के इन टिप्स को अपनाएं और गीजर की झटपट सफाई करें।

एसिड से करें साफ

how to clean geyser

बाथरूम के टाइल्स और टॉयलेट पॉट या सीट की सफाई के लिए सालों से घरों में एसिड का उपयोग किया जा रहा है। एसिड से गंदगी बहुत जल्दी और आसानी से साफ हो जाती है। आप एसिड से गीजर में जमे चूना, नमक और गंदगी सभी को साफ कर सकते हैं।

  • सफाई करने से पहले गीजर को उतार लें और उसके ढक्कन को खोलकर रॉड में एसिड स्प्रे करें।
  • गीजर टैंक में भी एसिड और पानी के घोल को मिलाएं और उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • ब्रश की मदद से रॉड और टैंक की सफाई करें और जमे हुए नमक को निकाल लें।
  • पानी से साफ धो लें टैंक में जमे नमक को साफ कर ढक्कन लगा दें।

बाथरूम क्लीनर से करें गीजर की सफाई

how to clean geyser without opening

  • बाथरूम क्लीनर से न सिर्फ बाथरूम टाइल्स और टॉयलेट पॉट की सफाई होती है, बल्कि आप इससे और भी चीजों की सफाई कर सकते हैं।
  • आप बाथरूम क्लीनर से गीजर में जमे गंदगी की सफाई कर सकते हैं।
  • गीजर के ढक्कन को खोल लें और उसमें ब्रश की मदद से अंदर बाथरूम क्लीनर लगाकर छोड़ दें।
  • पानी गर्म करने वाले रॉड मशीन में भी बाथरूम क्लीनर लगाकर छोड़ दें।
  • कुछ देर बाद टैंक और रॉड दोनों को स्क्रबर और ब्रश से रगड़ना शुरू करें।
  • रगड़ने से टैंक और रॉड में जमे हुए नमक और चूना साफ हो जाएंगे।

नोट- गीजर को साफ करने से पहले वायर को स्विच से निकाल लें, साथ ही हाथों में ग्लव्स जरूर पहने, नहीं तो हाथ ड्राई हो सकते हैं। गीजर को डैमेज होने से बचाने के लिए धार वाली चीजों का उपयोग न करें, नहीं तो छोटी सी गलती गीजर को खराब कर सकती है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP