अब इस एक चीज से चुटकियों में साफ होगा Sticky वैक्स हीटर पॉट

बहुत सी महिलाएं घर पर ही वैक्स करना पसंद करती हैं। घर पर वैक्स करना आसान है, लेकिन वैक्स वारमर या हीटर को साफ करना मुश्किल। आज हम आपको वैक्स हीटर साफ करने के टिप्स बताएंगे।  

 
how to remove hard wax from wax warmer

ज्यादातर लड़कियों और महिलाओं के पास वैक्स वारमर या हीटर होता है। वैक्स हीटर या वारमर बहुत काम की चीज है। इसकी मदद से हम बहुत आसानी से घर पर वैक्स कर सकते हैं। जिनके पास वैक्स हीटर या वारमर नहीं होता है, वो पानी में हीटर को गर्म करते हैं। बता दें कि हीटर में वैक्स को गर्म करना या पिघलाना बहुत आसान है, लेकिन वैक्स करने के बाद हीटर या पॉट में चिपके वैक्स को साफ करना बहुत मुश्किल। हमे करंट न लग जाए इसके लिए पानी से भी हीटर की सफाई नहीं कर सकते हैं। ऐसे में वैक्स हीटर पॉट की सफाई से जुड़ी कई समस्याओं को आज हम मिटाने वाले हैं। आप बहुत आराम से हीटर पॉट की मिनटों में सफाई कर सकते हैं।

वैक्स हीटर पॉट की सफाई कैसे करें

how to clean wax heater after using bean wax

  • वैक्स हीटर पॉट की सफाई करने से पहले हीटर को और करें और उसमें बचे वैक्स को पिघलाकर वापस से डिब्बे में स्टोर करें।
  • अब हीटर के बटन को ऑन ही रखें और उसमें टिशू या पेपर टावल डालकर नाइफ या वुडन स्पून की मदद से हीटर पॉट में बचे सभी वैक्स को पोंछ लें।
  • अच्छे से पोंछने के बाद हीटर में कोई भी इस्तेमाल किया जाना वाला आधा चम्मच तेल डालें।
  • पॉट में तेल डालने के बाद 2-3 टिशू पेपर डालें और फिर से नाइफ या चम्मच से हीटर को पोंछ लें।
  • इस तरीके को अपना कर आप अपने हीटर में चिपके किसी भी तरह के वैक्स क्रीम को पोंछ कर साफ कर सकते हैं।

गर्म पानी से करें वैक्स हीटर पॉट को साफ

how to clean wax heater from outside

यदि आपने अपने वैक्स हीटर पॉट में शुगर, हनी या चॉकलेट वाला वैक्स गर्म किया है, तो इसे आप बहुत आसानी से साफ कर सकते हैं। इसे साफ करते वक्त बस थोड़ा ध्यान दें नहीं, तो मशीन में पानी पड़ने से करंट का डर बढ़ सकता है।

  • वैक्स हीटर को गर्म करने के लिए रखें।
  • गर्म करने के बाद पॉट में रखे वैक्स को निकाल लें और उसमें आधा गिलास पानी डालकर गर्म होने के लिए रखें।
  • पानी गर्म हो जाए तो एक वेट वाइप्स डालकर उसे चाकू की मदद से हीटर के अंदर को रगड़ना शुरू करें।
  • वेट वाइप्स की जगह आप कपड़े का छोटा सा टुकड़ा भी डाल सकते हैं, जो वेक्स को साफ कर सके।
  • जब सभी ओर से वैक्स साफ हो जाए तो पानी और कपड़े को निकाल लें।
  • अब गीले कपड़े से वैक्स हीटर पॉट को साफ करें और सूखे कपड़े से पोंछ लें।
  • आपका हीटर पॉट साफ हो गया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: social media, india mart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP