शावर का इस्तेमाल लगभग सभी घरों में होता है। अगर शावर हेड्स में फंसे पानी से परेशान हैं, तो इसके लिए आपको प्लंबर को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने घर पर ही इन आसान तरीकों से शॉवर में नमक जैसे जमे खारे पानी को साफ करने शॉवर होल्स को साफ कर सकते हैं। शावर हेड्स और शॉवर में नमक जैसे जमे खारे पानी को साफ करने के लिए, आप इन तरीकों का पालन कर सकते हैं:
बेकिंग सोडा, सिरका और पानी का घोल बनाएं:
किसी छोटे कंटेनर में सफेद सिरका और पानी मिलाएं। इसको कपड़े से रगड़ कर साफ कर लें या सिरका में बेकिंग सोडा मिलाकर घोल तैयार कर लें। अब इस सॉल्यूशन को पॉलीथिन में डालकर शावर के छेद पर कसकर बांध दें। इसे आधे घंटे के लिए छोड़ बंधा रहने दें।
शॉवर हेड्स को सिरका के घोल में भिगो दें:
शावर हेड्स को सिरका के घोल में कम से कम 30 मिनट के लिए भिगो दें। अगर शावर हेड्स में बहुत ज्यादा नमक जम गया है, तो रात भर भिगो कर छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें: Bathroom Cleaning: सिर्फ नमक की मदद से चमक उठेगा बाथरूम, जानें आसान हैक्स
पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके नमक जैसे जमे खारे पानी के दाग को साफ करें:
सिरका के घोल से शावर हेड्स को निकालने और एक पुराने टूथब्रश का इस्तेमाल करके रगड़ कर साफ कर लें।
टूथपिक से शॉवर के होल को कर सकते हैं साफ:
बेकिंग सोडा या सिरके में भिगोने के बाद आप आप टूथपिक से शॉवर के होल को धीरे धीरे साफ कर सकते हैं। ऐसा करने से शॉवर के सारे होल्स फिर से ओपन हो जाएगा और शॉवर से भरपूर पानी आएगा।
शावर हेड्स को गर्म पानी से धोएं:
शावर हेड्स को गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें ताकि सिरका का सारा घोल निकल जाए। इसके बाद शॉवर के स्प्रेयर और दीवारों पर लगे टाइल्स को सिरका के घोल से साफ करें। स्पंज का इस्तेमाल करके खारे पानी के दाग को पोंछ कर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें: इन आसान टिप्स की मदद से बाथरूम को बनाएं स्टाइलिश
सफाई करने में काम आने वाले सामग्री:
- क्लीनिंग वाइट विनेगर
- स्पंज
- टूथ पिक
- टूथब्रश
- बेकिंग सोडा
- छोटे कंटेनर

अगर आपके घर में हार्ड वाटर आता है, तो आपको अपने शॉवर को कई बार साफ करना पड़ सकता है। हार्ड वाटर में ज्यादा खनिज होते हैं, जो पानी के सूखने पर सफेद दाग पड़ते हैं।
शॉवर को साफ करने के लिए सिरका के अलावा, आप अन्य घरेलू उत्पादों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बना कर धो सकते हैं। आप नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि नींबू का रस एसिडिक होता है और यह कुछ सतहों को नुकसान पहुंचा सकता है।
शॉवर को साफ रखने से पानी में फैलने वाले हानिकारक कीटनाशक और फंगस आपके त्वचा पर असर नहीं करता है। यह बैक्टीरिया को फैलने से रोकने में भी मदद कर सकता है, जो त्वचा के संक्रमण का कारण बन सकता है।
वहीं, बाथरूम में भी नमी और गीलापन से बैक्टीरिया फैलता है। बाथरूम को नियमित तौर पर साफ करने से बैक्टीरिया को रोकने में मदद मिलती है, जो त्वचा के संक्रमण, सांस लेने की समस्याओं और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों