Bathroom Cleaning: सिर्फ नमक की मदद से चमक उठेगा बाथरूम, जानें आसान हैक्स

Bathroom Cleaning Tips: बाथरूम के अलग-अलग हिस्सों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए आप घर में मौजूद चीजों को ही यूज कर सकते हैं।  

 
tips to use salt for cleaning

Bathroom Cleaning Tips: घर को साफ रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। दरअसल रोजाना की सफाई के बाद भी घर की कुछ जगह गंदी हो जाती है। खासतौर पर बाथरूम। इसी को देखते हुए हम आपके लिए लेकर आए हैं नमक से जुड़े कुछ आसान हैक्स। इन हैक्स की मदद से आपके बाथरूम के अलग-अलग हिस्सों में जमी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।

नमक से बाथरूम की टाइल्स कैसे साफ करें? (Can I use salt to clean tiles)

Can I use salt to clean tiles

  • नमक ना सिर्फ आपने बाथरूम को साफ कर सकता है, बल्कि आपके बाथरूम में लगी फफूंद को भी दूर कर सकते हैं। आपको बस नमक को किसी अन्य चीज के साथ मिलाकर एक घोल तैयार करना है। जैसे 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें आधा चम्मच नमक और पानी मिलाकर घोल तैयार करें।
  • आप चाहें तो बेकिंग सोडा की जगह बोरेक्स पाउडर भी यूज कर सकते हैं। इस घोल का टाइल्स पर लगे गंदे निशानों पर लगाएं और स्क्रब की मदद से रब करें। इस ट्रिक से टाइल्स के जिद्दी दाग आसानी से छूट जाते हैं।

टूथब्रश होल्डर को नमक से कैसे साफ करें (How to Clean Toothbrush Holder with Salt)

टूथब्रश होल्डर पर लगे गंदे निशानों को साफ करने के लिए भी आप नमक यूज कर सकते हैं। आपको बस नींबू को आधा काटकर उसके ऊपर नमक लगाना है। अब नींबू को टूथब्रश होल्डर पर रब करें। ऐसा करने से होल्डर पर लगे जिद्दी निशान दूर हो जाते हैं।

वॉश बेसिन को नमक से करें साफ

आप चाहें तो वाशबेसिन पर लगी गंदगी को साफ करने के लिए भी नमक यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्लीनर में नींबू मिलाकर वाशबेसिन पर लगा देना है। अब कुछ देर बाद वॉश बेसिन को रब करें और पानी से धोएं।

easy tips to clean bathroom fast

बाथरूम को साफ करने के टिप्स

  • इसके अलावा रोजाना अपने बाथरूम को साफ करें। बहुत से लोग बाथरूम को सिर्फ पानी से धोते हैं, जो गलत है। ऐसा करने से फर्श बीच से साफ हो जाता है, लेकिन कोर्नर्स में गंदगी लगी रह जाती है।
  • बाथरूम को बदबू से बचाने के लिए गिला तोला समय पर सुखाएं। इसके अलावा इस बात ध्यान रखें कि आप कभी भी बाथरूम को साफ करने के लिए तेजाब का यूज ना करें। ना ही टाइल्स पर हार्पिक डालें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP