herzindagi
cleaning wash basin hacks

10 रुपए में चमकाएं अपना वॉश बेसिन, 10 मिनट में हो जाएगा काम

Cleaning Hack: अगर आपको वॉश बेसिन की सफाई में आलस आता है और कोई ऐसा नुस्खा चाहती हैं जो जल्दी इसे साफ कर दे तो ये अपनाएं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-08-13, 12:23 IST

Wash Basin Cleaning Hacks: घर की सफाई करते समय वॉश बेसिन का ध्यान ज्यादा रखा नहीं जाता है। इसे घिसना मुश्किल भी होता है और रोज़ाना इस्तेमाल के बाद इसमें हार्ड वाटर स्टेन, टूथपेस्ट आदि के दाग, कुल्ला करने के बाद आए पीले दाग आदि आ जाते हैं। अधिकतर लोगों को ये लगता है कि इसके लिए सिर्फ प्रोफेशनल क्लीनिंग ही काम आती है, लेकिन इसे साफ करने के कई और तरीके भी हो सकते हैं।

वॉश बेसिन की सफाई में सबसे ज्यादा मुश्किल होता है पीले धब्बे और हार्ड वाटर स्टेन्स हटाना, लेकिन अगर आपको बोला जाए कि सिर्फ 10 रुपए में ही इसे चमकाया जा सकता है तो आपका क्या कहना होगा? चलिए आज इसी बारे में बात करते हैं।

10 रुपए से चमकाएं वॉश बेसिन

आपको जिन चीज़ों की जरूरत होती है उनमें से एक है बेकिंग सोडा और एक है सफेद सिरका। अब आप सोचेंगे कि इसका इस्तेमाल तो हर तरह की सफाई में होता है, लेकिन यकीन मानिए जो ट्रिक हम आपको बताने जा रहे हैं उससे ब्लॉक पाइप भी साफ हो जाएगा और वॉश बेसिन से अगर बदबू आ रही है तो वो भी खत्म हो जाएगी।

how to clean wash basin easily

इसे जरूर पढ़ें- सिर्फ 10 रुपए में चमक जाएगा बाथरूम, जानें सबसे आसान क्लीनिंग हैक्स

करना क्या है?

  • पहले दो चम्मच बेकिंग सोडा आप वॉश बेसिन में छिड़क दें और साथ ही साथ एक चम्मच बेकिंग सोडा वॉश बेसिन के पाइप में डाल दें।
  • इसके बाद आप उसमें आधा ग्लास सफेद सिरका डालकर 1-2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
  • इसके बाद आपको जो भी काम निपटाने हैं वो काम पूरे कर लें और क्लीनर को अपना काम करने दें।
  • इसके बाद बस जाकर आप वॉश बेसिन में पानी डालें और फिर आप स्क्रबर से इसे घिस दें।
  • अगर आपके वॉश बेसिन में दाग बहुत ज्यादा हैं तो आप स्क्रब करने के साथ-साथ थोड़ा लिक्विड डिटर्जेंट भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

different ways to clean wash basin

इसे जरूर पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स

ईनो के इस्तेमाल से साफ करें वॉश बेसिन

अब आपको एक और तरीका बताते हैं जो भी 10 रुपए से कम में आपके वॉश बेसिन को साफ कर देगा। यहां पर आपको बेकिंग सोडा की जगह ईनो के पैकेट का इस्तेमाल करना है और सिरके की जगह थोड़ी सी कोल्ड ड्रिंक डालनी है। ध्यान रहे कि व्हाइट कोल्ड ड्रिंक का इस्तेमाल करें क्योंकि सफेद सिंक में ब्लैक कोल्ड ड्रिंक आपके सफेद सिंक में दाग लगा सकती है।

बाकी पूरे स्टेप्स वही फॉलो करने हैं जो आपने ऊपर किए हैं।

ये दोनों ही तरीके आपके वॉश बेसिन को चमकाने के लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं। अगर आप उन लोगों में से एक हैं जिन्हें वॉश बेसिन साफ करने में अच्छा नहीं लगता है तो ये हैक जरूर अपनाएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik/ Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।