How To Clean Fan Dust Ceiling: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं, लेकिन अभी एसी चलाने की नौबत नहीं आई है। ऐसे में पंखे से भी काम चलाया जा सकता है। भले ही घर में एसी क्यों ना लगा हो, लेकिन पंखा तो कमरे में होता ही है। अक्सर कुछ घरों में पंखे का ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता। इसकी वजह से पंखे पर धूल की एक मोटी परत जम जाती है। छत पर लगे पंखे की सफाई करना काफी मुश्किल लगता है।
पंखे की क्लीनिंग के बारे में सोचकर ही आलस आ जाता है। कई बार तो खूब रगड़ने के बाद भी पंखे से धूल नहीं हटती। अगर उसे पानी से साफ कर दिया, तो वही धूल कीचड़ की तरह पंखे से चिपक जाती है। ऐसे में आप पंखे की जिद्दी धूल को साफ करने के लिए एक वायरल हैक की मदद ले सकते हैं। आइए जानें, पंखे की धूल कैसे साफ करें?
क्या सामान चाहिए
- गर्म पानी
- बेकिंग सोडा
- वाइट विनेगर
- स्प्रे बोतल
- डिशवॉश लिक्विड
- अखबार
सफाई वाला क्लीनर कैसे तैयार करें?
पंखे की सफाई करने के लिए आपको सबसे पहले सफाई वाला क्लीनर तैयार करना है। इसके लिए आपको एक बाउल में डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी को अच्छे से मिला लेना है। ऊपर से इसमें 1 ढक्कन वाइट विनेगर और बेकिंग सोडा डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें। सभी चीजों को बाउल में मिलाने के बाद इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें। इस तरह से आपका पंखा साफ करने वाला क्लीनर तैयार हो जाएगा।
पंखा कैसे क्लीन करें?
पंखे की सफाईके लिए सबसे पहले एक पुराने अखबार से उसे रगड़ें। इससे धूल की मोटी लेयर साफ होगी। इसके अलावा, जमीन और अन्य चीजों पर भी अखबार बिछा लें। इससे सामानों पर धूल नहीं जमेगी।। अब अपना तैयार किया हुआ स्प्रे पंखे पर अच्छे से छिड़क दें। इसे 2 मिनट के लिए छोड़ें। बाद में एक साफ सूती का कपड़ा लेकर पंखे को अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। इससे जिद्दी दाग और धूल आसानी से साफ हो जाएंगे।
इन तरीकों से साफ करें पंखा
- अगर आपका पंखा काफी गंदा हो गया है, तो उसे आप लिक्विड डिश सोप के घोल से भी साफ कर सकते हैं।
- आप पंखे को गीले अखबार की मदद से रगड़कर भी उसकी सारी गंदगी साफ कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों