अन्य मौसम के मुकाबले बरसात के दिनों में हमें साफ सफाई करने की ज्यादा जरूरत पड़ती है। इस मौसम में होने वाले बरसात और किचड़ से घर बहुत गंदा होता है इसलिए इस महीने में साफ-सफाई करने की ज्यादा जरूरत पड़ती है। बारिश के मौसम में फर्श तो गंदे होते ही हैं साथ ही आजकल घरों में लगे कांच के दरवाजे और खिड़की भी बरसात के पानी से गंदे होते हैं।
साफ-सफाई हमारे सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है। वैसे भी बरसात के पानी और कीचड़ से घरों में गंदगी के साथ बीमारी भी फैलती है। ऐसे में बीमारी से बचने के लिए साफ-सफाई तो जरूरी ही है। इसके अलावा यदि घर में कांच की चीजों में चमक न हो या दाग धब्बे हो तो ये घर की खूबसूरती को तो कम करते ही हैं साथ ही शीशे की गंदगी उभर के दिखाई देती है, इसलिए इनकी सफाई बेहद जरूरी है। आज के इस लेख में हम आपको घरों में लगे कांच के खिड़की और दरवाजे की सफाई के बारे में बताने वाले हैं।
एक मग में गर्म पानी लें और उसमें डिटर्जेंट या लिक्विड डिश वॉश डालकर घोल तैयार करें। सूती के कपड़े को पानी में भिगोकर सफाई शुरू करें। पानी के दाग ज्यादा हैं तो पुराने मुलायम स्क्रबर लें और हल्के हाथों से रगड़ें। कांच की सफाई करने के बाद साफ पानी में सूती कपड़ा भिगोकर कांच के दरवाजे और खिड़की को पोंछ लें ताकी झाग और गंदगी साफ हो जाए। अब न्यूज पेपर से अच्छे से साफ करें ताकि पानी के बचे हुए अवशेष भी साफ हो जाए।
आप किसी भी बाथरूम क्लीनर जैसे हार्पीक या कोलीन से साफ कर सकते हैं। बाजार से लाए हुए क्लीनर को कांच के दरवाजे और खिड़की में स्प्रे करें और स्पंज एवं टिशू पेपर से साफ करें।
बाजार से क्लीनर खरीदने के बजाए आप होममेड क्लीनर भी बना सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच चायपत्ती (चाय बनाने का सही तरीका) डालकर उबाल लें। इसे स्प्रे बॉटल में डालें साथ ही इसमें बेकिंग सोडा और सिरका भी मिला सकते हैं। इसे दरवाजे और खिड़की पर छिड़के और सफाई शुरू करें।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली की इस जगह में मिलती है 400 रुपये में मैगी, जानिए क्या है इसमें खास
बरसात के पानी से गंदे हुए शीशे के दरवाजे और खिड़की की सफाई करने के लिए एक कप गरम पानी में आधा कप सिरका और लिक्विड डिटर्जेंट डालकर स्प्रे बॉटल में भरकर कांच के दरवाजे और खिड़की में छिड़काव कर सफाई करें।
इसे भी पढ़ें: कांसे के बर्तनों को साफ करने का ये तरीका आप जरूर जानें
इन घरेलू नुस्खों से आप सफाई कर सकते हैं, साथ ही ध्यान रखें कि ज्यादा पानी और धार वाले स्क्रबर से सफाई न करें नहीं तो कांच में स्क्रैच पड़ सकते हैं। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।