herzindagi
delhi street vendor sells expensive maggi

दिल्ली की इस जगह में मिलती है 400 रुपये में मैगी, जानिए क्या है इसमें खास

अभी तक आपने कई सारे मैगी के वायरल वीडियो देखे होंगे, जैसे अंडा मैगी से लेकर फैंटा मैगी तक। इस लेख में हम आपको 400 रुपये वाली एक्सपेंसिव मैगी के बारे में बताने वाले हैं जो दिल्ली में मिल रही है।
Editorial
Updated:- 2023-06-15, 11:17 IST

बच्चों से लेकर बड़ों की फेवरेट इंस्टेंट फूड का नाम पूछें, तो आधे से ज्यादा लोग मैगी का नाम बताएंगे। समतल से लेकर पहाड़ तक भारत में हर वर्ग और उम्र के लोगों को मैगी खाना खूब पसंद होता है। लोग इसके स्वाद के दिवाने हैं, झटपट बनने वाली इस मैगी से कई तरह के दूसरे रेसिपीज और डिशेज बनाई जाती है। इसके अलावा चीज से लेकर चिकन तक, मैगी के ही खूब सारे वेराइटी बनाई जाती है। 

bakre ke nakhre maggi

अभी तक सोशल मीडिया में भी फैंटा मैगी से लेकर अंडा मैगी तक इसके कई सारे वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन वायरल मैगी के अलावा अभी सोशल मीडिया में 400 रुपये वाली मैगी खूब वायरल हो रही है। 20 से 25 रुपये में मिलने वाली टेस्टी मैगी अब दिल्ली के इस जगह में 400 रुपये में मिल रही रही। इसकी कीमत सुन लोग हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि इसमें ऐसा क्या खास है जो ये चार सौ रुपये मिल रहा है।

क्या है इस मैगी में खास?

mutton maggi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि ये 400 रुपये वाली मैगी कैसे बनाई जाती है और क्यों ये इतनी महंगी है। कीमत सुनकर जब ब्लॉगर ने वेंडर से पुछा कि इसमें सोना मिलाते हो क्या? जो इतनी महंगी है। तब वेंडर ने बताया कि इसमे मटन और कई तरह के मसाले मिलाए जाते हैं और वो इस मैगी में मटन करी के फ्लेवर लाना चाहते हैं ताकि ये और भी ज्यादा रसेदार और स्वादिष्ट लगे। 

इसे भी पढ़ें: मानसून में किचन में हाइजीन मेंटेन रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को करें फॉलो

कीमत के साथ साथ नाम भी है खास

mutton wali maggi

आप इस मैगी के कीमती होने का राज तो जान ही गए होंगे, लेकिन क्या आप इसका अनोखा नाम जानते हैं? मटन और मसाले से बनी इस मैगी को वेंडर ने बहुत ही अनोखा नाम दिया है। मटन वाली इस महंगी मैगी को वेंडर ने 'बकरे के नखरे' नाम दिया। यह मैगी दिल्ली के पश्चिम विहार के बंटी मीट वाला नाम के शॉप में मिलता है। आप भी इस वायरल एक्सपैंसीव मैगी को टेस्ट करना चाहते हैं, तो दिल्ली के इस स्टीट वेंडर के पास जा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस मैगी के कीमत पर लोग तेजी से कमेंट कर रहे हैं कि इतने में तो एक महीने का स्टॉक आ जाएगा। वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि स्वाद कैसा है? आदि।

इसे भी पढ़ें: 3 भारतीय करी हुए दुनिया के टॉप 10 लिस्ट में शामिल, जानिये क्या है इनकी खासियत

 

मैगी में मटन और मसाले के कारण इसकी कीमत 400 रुपये रखी गई है उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।