पानी की टंकी में जम गई है काई की मोटी परत? प्लास्टिक की बोतल वाली इस वायरल ट्रिक से आसानी से करें साफ

how to clean dirty algae water tank: छत पर लगी पानी की टंकी बहुत ही काम की चीज है, लेकिन इसकी सफाई करना सबसे मुश्किल काम लगता है। अगर आपके लिए भी टंकी की सफाई बोझ है, तो आज हम आपको इंटरनेट पर वायरल एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आपका ये भारी काम आसानी से निपट जाएगा। आइए जानें, टंकी की सफाई बिना झंझट के कैसे करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-13, 11:27 IST
how to clean dirty algae water tank

How to remove dirt from a water tank: वाटर टैंक शहरों में रहने वाले लोगों के लिए बहुत ही काम की चीज है। शहरों में पानी की बहुत कमी रहती है। ऐसे में जरूरत के वक्त के लिए पानी को स्टोर करके रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है। ज्यादातर घरों की छत पर आपको 10 हजार लीटर की पानी की टंकी देखने को मिलेगी। इस टंकी के जरिए 24 घंटे आपके घर में पानी नल से आ सकता है। इससे बार-बार मोटर चलाकर पानी भरने की दिक्कत नहीं रहती।पानी की टंकी को भरकर रखने से तो काफी काम आसान हो जाते हैं, लेकिन टंकी की सफाई का भी ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर टंकी की सफाई की ख्याल ना रखा जाए, तो उसमें काई जमने लगती है। ऐसे पानी से बर्तन धोने और उसका सेवन करने से शरीर में कई तरह की दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।

पानी की टंकी को साफ करना बहुत ही मुश्किल लगता है। वहीं, अगर अंदर से काई जम जाए, तो उसे साफ करना, तो किसी टास्क से कम नहीं है। इसके लिए बाहर से सफाई वाले को बुलाकर पैसे तक लगाने पड़ते हैं। अगर आपकी टंकी में भी काई जम गई है, तो आप प्लास्टिक की बोतल वाली वायरल ट्रिक की मदद से उसे आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें, पानी की टंकी में जमी काई कैसे साफ करें?

सफाई के लिए क्या चाहिए

What is needed for cleaning

  • 5 लीटर की बेकार बोतल
  • पतला PVC पाइप
  • वाटर होज पाइप
  • एडहेसिव टेप

बोतल से करें तैयार

prepare from bottle

बोतल वाली हैक के लिए आपको सबसे पहले प्लास्टिक की बोतल को बीच से काटना है। आधा काटने के बाद इसके ढक्कन वाले हिस्से को रखें और नीचे वाले को भले ही फेंक दें। अब ढक्कन वाली जगह के निचले हिस्से को थोड़ा-थोड़ा काट लें। इसमें एक क्लीनर जैसी शेप दे दें। इसे एक वैक्यूम जैसी शेप देनी है। अब ढक्कन वाली जगह पर PVC पाइप को फिट कर लें और इसे अच्छे से टेप की मदद से चिपका लें। इसके बाद, पाइप वाले हिस्से को वाटर होज पाइप से जोड़ लें।

टंकी कैसे साफ करें?

How to clean the tank

अब टंकी की सफाई करने के लिए बोलत कावैक्यूम क्लीनरजैसे दिखने वाले हिस्से से अंदर डालें। अब उसी पाइप से मुंह की मदद से पानी खींचकर टंकी से बाहर निकालें और अब टंकी को उसी बोतल की मदद से रगड़कर साफ करें। इससे काई अच्छे से साफ हो जाएगा। कई बार खारे पानी की वजह से टंकी में नमक भी जम जाता है। इससे जमे हुए नमक को भी साफ करने में मदद मिलेगी। इस ट्रिक से बिना मेहनत के ही आसानी से टंकी की गंदगी साफ हो जाएगी।

यह भी देखें-पानी की टंकी को उल्टा रखने से आसान होंगे कई काम, नहीं पड़ेगी घुसकर साफ करने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP