एकदम नई और चमकदार दिखने वाली आपकी पसंदीदा जीन्स अगर बार-बार धोने के बाद भी साफ नहीं हो रही है और इसके किनारों पर जमे जिद्दी मैल के दाग आपको परेशान कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमें मालूम है कि जीन्स पर इस तरह के दाग अक्सर देखने में बहुत बुरे लगते हैं और आपकी पूरी लुक को भी खराब करते हैं, इसलिए हम यहां पर कुछ आसान घरेलू नुस्खे बताने वाले हैं। भले ही आप इन दागों को हटाने के लिए खूब मेहनत कर चुकी होंगी, शायद ब्रश से रगड़-रगड़कर भी थक गई होंगी, पर फिर भी हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आपको जीन्स रगड़ने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इन कमाल के देसी तरीकों से आप बिना ज्यादा मेहनत किए और बिना जीन्स को घिसे किनारे पर लगे मैल के दागों को आसानी से साफ कर सकती हैं। तो आइए बिना देर किए इन आसान और असरदार उपायों के बारे में जान लेते हैं।
जीन्स के किनारों को साफ करने के लिए अपनाएं ये देसी तरीके
नींबू का रस और शैंपू
नींबू का रस एक बेहतरीन प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट है और मैल के दागों को हल्का करने में बहुत कारगर है। एक ताजा नींबू काट लें और उसके रस को सीधे जीन्स के दाग वाले किनारों पर निचोड़ दें। इसे लगभग 15-20 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी में शैंपू में मिलाकर उसमें यह जीन्स डालकर करीब 1 घंटे तक के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद इसे बाहर निकालें और जमीन पर 4-5 बार पटकें इससे दाग निकल जाएंगे। फिर, साफ पानी से जीन्स को 3 से 4 बार धो दें। ध्यान रखें कि गहरे रंग की जीन्स पर इसे सावधानी से इस्तेमाल करें।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा न केवल सफाई के लिए बल्कि जिद्दी दागों को हटाने के लिए भी एक अद्भुत घरेलू उपाय है। दो चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को जीन्स के दाग वाले किनारों पर अच्छी तरह से लगाएं। लगभग 30 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
सफेद सिरका है घरेलू उपचार
सफेद सिरका मैल को नरम करने और उसे कपड़े से अलग करने में मदद करता है। इसकी अम्लीय प्रकृति दागों को हटाने में सहायक होती है। एक कटोरी में थोड़ा सा सफेद सिरका लें और उसे दाग वाले किनारों पर लगाएं। आप चाहें तो स्प्रे बोतल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगभग 10-15 मिनट तक भीगने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। धोने के बाद सिरके की गंध को दूर करने के लिए आप अपनी जीन्स को सामान्य तरीके से धो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-आपकी इन गलतियों के कारण जीन्स से निकल जाता है रंग
आलू का रस
आलू में प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण होते हैं और यह जीन्स के नाजुक कपड़े पर भी सौम्यता से काम करता है। एक आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। इस रस को जीन्स के दाग वाले किनारों पर लगाएं और लगभग 30 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें-जींस पर लगे तेल के जिद्दी दाग को चुटकियों में साफ कर सकते हैं ये नुस्खे
टूथपेस्ट
सफेद रंग का टूथपेस्ट भी छोटे और हल्के मैल के दागों को हटाने में मदद कर सकता है। थोड़ी मात्रा में सफेद टूथपेस्ट को दाग वाले किनारों पर लगाएं और पुराने टूथब्रश से अच्छी तरह मिलाएं। लगभग 10 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें और फिर पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें-How To Do Laundry Fast: कपड़ों को घंटों तक पानी में भिगोकर रखने की झंझट खत्म, हफ्ते में एक बार फॉलो करें ये हैक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों