Cleaning Tips: कुकर की गंदी सीटी को ऐसे करें साफ

आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं की कैसे कुकर की गंदी सीटी को आप साफ कर सकती हैं।

tips for how to clean cooker whistle in hindi

जिन बर्तनों में खाना बनाया जाता उनका गन्दा होना लाजमी होता है लेकिन उन्हें किस तरह साफ करें कि वह एक दम नए जैसे दिखें, यह हम पर निर्भर करता है। लेकिन अक्सर कुछ बर्तन ऐसे होते है जिन्हें साफ करने में थोड़ी ज्यादा मेहनत लगती है, जैसे कुकर।

कभी कुकर जल जाता है तो कभी आलू उबाले हुए पानी का दाग, लेकिन तब ज्यादा मेहनत लगती है जब कुकर की सीटी की सफाई की जाए। अक्सर हम कुकर धोते समय सीटी को अच्छे से साफ नहीं करते है क्योंकि उसका आकार ही इतना छोटा है कि ज्यादा ध्यान से साफ नहीं कर पाते। लेकिन आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कैसे कुकर की सीटी को अच्छे से साफ किया जा सकता है।

गर्म पानी

hot water

कुकर की सीटी को साफ करने का पहला तरीका है कि आप गर्म पानी में उसे भिगो कर रख दें। गर्म पानी से सीटी पर लगे सब्जी और दाल के दाग गीले हो जाएंगे और उन्हें साफ करने में आसानी होगी। सीटी को पानी में लगभग 10 मिनट तक गर्म पानी में भिगोने के बाद जूने से साफ कर दें।(जले हुए प्रेशर कुकर को ऐसे करें साफ)

इसे जरूर पढ़ें-प्रेशर कुकर का इन 7 तरीकों से करें इस्तेमाल, नहीं रहेगा कोई खतरा

इयरबड का करें इस्तेमाल

earbuds

जब भी कुकर में दाल या सब्जी को उबलते या बनाते हैं तो ज्यादा सीटी आने से उबाल बाहर आ जाता है और सीटी पीली पड़ जाती है। उसे साफ करने में दिक्कत भी होती है(जानें प्रेशर कुकर से जुड़े हैक्स)। कुकर की सीटी के अंदर जमे दाल और सब्जी के दाग को साफ करने का बेस्ट तरीका है कि आप सीटी को गीला करें और इयरबड में थोड़ा था बर्तन धोने का साबुन लगाकर उसके अंदर डालकर साफ करें। ऐसा करने से सीटी के अंदर की गंदगी निकल जाएगी।

लिक्विड डिशवाश

dirty cooker

आजकल कई सारे लिक्विड डिशवाश आ गए हैं जो जली-भुनी चिकनाई को आसानी से साफ कर देते हैं(डिशवाशिंग लिक्विड के अन्य इस्तेमाल)। इसलिए कुकर की सीटी को साफ करने के लिए आप एक कटोरी पानी में थोड़ा-सा डिशवाश मिलाकर सीटी को उसमें भिगो कर रख दें और 5 से 7 मिनट बाद जूने के एक कोने को सीटी के अंदर डालकर अच्छे से सापफ कर दें। जब भी कुकर की सीटी को साफ करे तो इन तरीकों का इस्तेमाल जरूर करें।

इसे जरूर पढ़ें-प्रेशर कुकर की रबर ढीली होने से लेकर खाना बाहर निकलने वाली परेशानियों का ऐसे निकालें हल

आप अपने बर्तनों को नए जैसा चमकाने के लिए कौन-से नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए- लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP