How do you get sticky dust off a ceiling fan: अक्सर लोग अपने घर की सफाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक आइटम की सफाई करना भूल जाते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आइटम की सफाई रोज करना आसान नहीं होता। इसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक आइटम गंदे हो जाते हैं। इसी तरह से छत पंखे की सफाई करना भी काफी मुश्किल लगता है। छत पंखे तक हाथ नहीं पहुंच पाता। अगर इसकी महीनों तक सफाई ना की जाए, तो पंखे के ब्लेड्स पर धूल की मोटी परत चढ़ जाती है। पूरे घर की सफाई करने के बाद भी एक गंदा पंखा आपके पूरे कमरे का लुक बिगाड़ सकता है।
पंखे की सफाई ना की जाए और तभी घर पर मेहमान आ जाए, तो बहुत बेज्जती महसूस होती है। अगर आपके पंखे पर भी धूल-मिट्टी की लेयर चिपक चुकी हैं और साफ करने से भी उसकी ग्रीस नहीं हट रही है, तो आप एक आसान हैक की मदद से उसे क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, पंखे पर लगी ग्रीस को कैसे साफ करें?
क्या-क्या चाहिए?
- ऑलिव ऑयल
- विनगर
- कोल्ड ड्रिंक
- बेकिंग सोडा
पंखे की सफाई वाला लिक्विड
पंखे की सफाई करने वाला लिक्विड बनाने के लिए आपको एक बाउल में सबसे पहले पंखे के साइज के हिसाब से ऑलिव ऑयल लेना है। इसमें विनेगर मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छे से चम्मच की मदद से मिक्स कर लें। अब इस घोल में बेकिंग पाउडर और थोड़ी-सी कोल्ड ड्रिंक भी मिला लें। सभी चीजों को एक स्प्रे बॉटल में डालकर अच्छे से हिलाकर मिक्स करें। इस तरह से आपका क्लीनिंग लिक्विड बनकर तैयार हो जाएगा। इसकी मदद से आप बिना घिसे किसी भी पंखे के ब्लेड्स को आसानी से साफ कर सकते हैं।
गंदे पंखे की ग्रीस कैसे साफ करें?
पंखे की ग्रीस साफ करने के लिए सबसे पहले एक स्टूल पर चढ़ें और अपना स्प्रे बॉटल तैयार रखें। पंखे का कनेक्शन ऑफ करके आपको ब्लेड्स पर इस स्प्रे को अच्छे से छिड़क लेना है। इसकी अच्छी-सी मोटी लेयर पंखे पर डालकर इसे 2-4 मिनट के लिए छोड़ें। इससे जिद्दी ग्रीस की पकड़ ढीली पड़ जाएगी। बाद में एक अखबार या सूती कपड़े की मदद से पंखे को साफ करें। बिना घिसे ही आसानी से पंखे की सारी गंदगी और धूल निकल जाएगी।
यह भी देखें- 5 मिनट में झड़ जाएगी पंखे पर चढ़ी धूल...आजमाएं 10 रुपये वाली यह वायरल ट्रिक
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों