Cleaning Hacks: किताबों को निकाले बिना बुक शेल्फ की इस तरीके से करें सफाई

Cleaning Hacks: अगर आप भी अपनी किताब रखने वाली अलमारी की सफाई करने की सोच रही हैं, तो यहां बताए गए तरीकों को अपना सकती हैं।

how to clean bookshelves without removing books

Cleaning Hacks: किताबों को व्यवस्थित रखने और चूहों से बचाने के लिए सभी के घर में एक अलमारी जरूर ही होता है, जिसे हम अंग्रेजी में बुकशेल्फ कहते हैं। पर, इसकी साफ-सफाई करने में हालत खराब हो जाती है। अक्सर लोग इसे साफ करने से पहले सारे किताबों को बाहर निकाल लेते हैं जो कि किसी मुसिबत से कम नहीं हैं। अगर आपको भी बुकशेल्फ की सफाई करने में आलस आता है। तो चलिए आपको हम यहां कुछ आसान तरीकों के बारे में बताते हैं, जिसमें बुक्स को अलमारियों से निकालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

किताबों को निकाले बिना बुकशेल्फ की सफाई कैसे करें?

how to clean wooden furniture

लकड़ी की अलमारी से ऐसे हटाएं धूल

बुकशेल्फ को साफ करने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आप इसपर जमे धूल को झार कप हटा दें। इसक लिए एक सूखे और मुलायम कपड़े की मदद ले सकते हैं। आप चाहें तो एक माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग भी कर सकते हैं। यह धूल को बेहतर तरीके से क्लीन करने में आपकी मदद करता है।

पतले ब्रश से करें किताबों की अलमारी साफ

कम स्पेस वाले स्थानों तक पहुंचने के लिए आप एक पतले ब्रश या पंख वाले डस्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपको किताबों को अलमारी से निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

अलमारी पर जमी हुई गंदगी को कैसे साफ करें?

how to clean wooden book furniture

अगर किताब की अलमारी या बुकशेल्फ पर जमी हुई गंदगी को साफ करना है, तो आप एक हल्के डिटर्जेंट और गर्म पानी के घोल का प्रयोग कर सकते हैं। इसका घोल बनाकर एक मुलायम कपड़े को घोल में डुबोएं। इसे अच्छी तरह से निचोड़कर फिर बुकशेल्फ को पोंछ लें। ध्यान रहे कपड़े में बहुत अधिक पानी का उपयोग नहीं करना है। क्योंकि इससे लकड़ी को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, आप चाहें तो सफेद सिरका और पानी का घोल बनाकर भी गंदगी को साफ कर सकते हैं। यही नहीं, बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट भी आपके काम आ सकता है। इसे कपड़े की मदद से ही अलमारी पर अप्लाई करना है। फिर साफ कपड़े से पोंछ लेना है। ऐसा करने से सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें-घर मौजूद इन 5 चीजों से लकड़ी के फर्नीचर को चुटकियों में करें साफ

अलमारी साफ करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  • किताबों की अलमारी को साफ करने के दौरान आंखों में धूल मिट्टी जा सकती है। ऐसे में, जरूरी है कि आप चश्मे का इस्तेमाल करें।
  • हाथों को गंदगी से बचाने के लिए आप ग्लव्स का यूज कर सकते हैं।
  • अपनी किताबों को हमेशा अच्छी तरह से व्यवस्थित रखें ताकि उन्हें साफ करना आसान हो।
  • अपनी बुकशेल्फ को समय-समय पर साफ करते रहें, ताकि धूल और गंदगी जमा न हो।

इसे भी पढ़ें-महंगे वुडेन फर्नीचर की देखभाल के लिए ये टिप्स आएंगे आपके बहुत काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP