घर पर इन चीजों से साफ करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी

अगर ज्वेलरी में शाइन न हो, तो यह देखने में भी सुंदर नहीं लगती है। ज्वेलरी को साफ करने के लिए आपको ज्वेलर के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप नींबू से लेकर सिरका तक से गहने साफ कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-08, 13:05 IST
how to clean artificial jewellery in hindi

गहने पहनने का चलन प्राचीन काल से चला आ रहा है। मार्केट में बेहद सुंदर-सुंदर ज्वेलरी मिलती हैं। भारत में कुछ राज्यों के गहनें दुनियाभर में मशहूर हैं, जैसे उत्तराखंड की नथ से लेकर शांखा पोला तक। गहनों का महत्व भी खास होता है। यह कहना गलत नहीं होगा कि ज्वेलरी पहनने के बाद खूबसूरती दोगुना बढ़ जाती है।

आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी का क्रेज काफी बढ़ गया है। आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक नेकलेस से लेकर रिंग तक के डिजाइंस मिल जाएंगे,लेकिन क्या हो जब यह गहने काले पड़ने लगे? ज्वेलरी की चमक खो जाए? यह जरूरी नहीं है कि ज्वेलरी को साफ करने के लिए आपको ज्वेलरी के पास ही जाना पड़े। आज इस आर्टिकल में हम आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी को घरेलू चीजों की मदद से साफ करने का तरीका बताएंगे।

अंगूठी को साफ करने का तरीका

how to clean ring at home

ज्यादातर लोगों को रिंग का बेहद शौक होता है। इसलिए उनके ज्वेलरी कलेक्शन में सिल्वर से लेकर ऑक्सीडाइज्ड रिंग के अलग-अलग डिजाइन मिल जाएंगे। अंगूठी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा एक अच्छा ऑप्शन है। बेकिंग सोडा काली पड़ी अंगूठी को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, इसका उपयोग करना भी आसान है। एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच नमक और गुनगुना पानी डालें।

अब सभी चीजों को अच्छे से मिला लें, ताकि थिक पेस्ट बन जाए। अंगूठी को एल्युमिनियम फॉयल में रख लें। इस बात का ध्यान रखें कि शाइनी साइड की ऊपर की तरफ होनी चाहिए। अब इसमें बेकिंग सोडा का पेस्ट डालें। इसे कुछ मिनट के लिए छोड़ दें, जब तक बुलबुले सेट न हो जाए। अंगूठी को उंगलियों की मदद से अच्छे से रगड़ लें। आखिर में ठंडे पानी से अंगूठी को साफ कर लें।

नेकलेस को कैसे करें साफ

how to clean necklace

आप कोका कोला की मदद से रिंग को साफ कर सकती हैं। पार्टी से लेकर खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए कोका कोला ड्रिंक पी जाती है।

क्या आप जानती हैं कि ज्वेलरी को चमकाने के लिए कोका कोला का इस्तेमाल किया जा सकता है।काले पड़े चांदी के नेकलेस को साफ करनेकरने के लिए कोका कोला में नेकलेस को करीब 15-20 मिनट के लिए भिगने दें। समय सीमा पूरी होने के बाद रिंग को साफ पानी से धो लें। आप पाएंगी कि ज्वलेरी नई जैसी दिखने लगी है।

इसे भी पढ़ें:ज्वैलरी की चमक बनी रहेगी सालों-साल, बस इस तरह करें उसे साफ

इयररिंग्स को टूथपेस्ट से कैसे साफ करें

how to clean earring at home

इयररिंग्स पहनने से खूबसूरती बढ़ जाती है। क्या आपके पास भी हर आउटफिट के लिए अलग-अलग इयररिंग्स हैं? लेकिन अब इनकी चमक खो गई है, जिसके कारण आप इन्हें नहीं पहनती हैं। इयररिंग्स को चमकाने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इयररिंग्स को साफ करने के लिए टूथपेस्ट एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए पुराने पड़े टूथब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और इयररिंग्स को अच्छे से रगड़ लें। अब कुछ देर इयररिंग्स पर पर टूथपेस्ट लगा रहने दें। जब टूथपेस्ट सूख जाए तब इसे साफ पानी से धो लें। टूथपेस्ट के एक इस्तेमाल से आप पाएंगी कि इययरिंग्स एकदम चमक साफ हो चुके हैं। (जानें टूथपेस्ट से जुड़े हैक्स)

इसे भी पढ़ें:अपनी पसंदीदा मोतियों की ज्वेलरी की केयर के लिए अपनाएं ये टिप्स

ब्रेसलेट को साफ करने का आसान तरीका

हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ब्रेसलेट काम आते हैं। बाजार में आपको स्टोन से लेकर पर्ल से बने ब्रेसलेट मिल जाएंगे। अक्सर आर्टिफिशियल ज्वेलरी जल्दी काली पड़ने लगती है। नींबू का इस्तेमाल बदबू से लेकर दाग तक को हटाने के लिए किया जाता है। नींबू में एसिड पाया जाता है।

इसके लिए आप नींबू का उपयोग कर सकती हैं। नींबू के रस में पानी मिलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि दोनों चीजों की मात्रा बराबर होनी चाहिए। अब इसमें ज्वेलरी को भिगने के लिए छोड़ दें। करीब 10 मिनट बाद टूथब्रश या साफ कपड़े की मदद से ज्वेलरी को रगड़ लें। अब ठंडे पानी से ज्वेलरी को धो लें। आखिर में इसे सुखाना न भूलें।

इस तरह साफ करें पर्ल ज्वेलरी

पर्ल ज्वेलरी देखने में बेहद सुंदर लगती है। इसे पहने रॉयल लुक मिलता है, लेकिन एक समय बाद पर्ल ज्वेलरी की चमक कम हो जाती है। ऐसे में इसे साफ करने के लिए आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी को साफ करने के लिए मेकअप ब्रश को गीला कर लें। अब ब्रश पर थोड़ा सा शैंपू डालें। अब ब्रश से पर्ल ज्वेलरी को साफ करें। आखिर में एक साफ और गीले कपड़े से गहने को पोंछ लें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP