ईयरबड्स से नहीं आ रही है ढंग से आवाज तो ये हो सकता है कारण, घर पर ही करें इन्हें ठीक

देखा जाता है कि लोग अपने फोन को साफ करने पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन ईयरबड्स की समय-समय भी सफाई नहीं करते।

easy tips to clean airpods for better sound

आज के समय में वायरलेस ईयरबड्स की तरफ लोगों का झुकाव ज्यादा देखा जा रहा है। लोगों को अब वायर वाले इयरफोन यूज करना पसंद नहीं आता, क्योंकि वह उन्हें कर्फटेबल नहीं लगते।

वायर ईयरफोन को यूज करना इसलिए भी लोगों को पसंद नहीं है, क्योंकि वह आपस में उलझ जाते हैं और उन्हें सुलाझाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन ईयरबड्स के साथ ऐसा नहीं है, क्योंकि ईयरबड्स कम जगह में फिट हो जाते हैं, आप इन्हें कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं और ये जल्दी खराब भी नहीं होते।

फोन के साथ-साथ ईयरबड्स भी काफी ज्यादा यूज होते हैं। लोग अपने फोन को साफ करने पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन ईयरबड्स की समय-समय भी सफाई नहीं करते।

हर दिन यूज करने की वजह से ईयरबड्स में गंदगी फंद जाती है और एक समय ऐसा आता है कि आपको इसमें से आवाज कम आने लगती है। तब आपको लगता है कि आपके ईयरबड्स खराब हो गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको इसे ठीक करवाने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप घर पर ही इसे ठीक कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही इसे ठीक कर सकते हैं।

पहले करें बॉक्स की सफाई

how to clean airpods

इसका अर्थ हे कि सबसे पहले आपको ईयरबड्स के केस की सफाई करनी है। अगर आप इसे घर पर ही साफ कर रहे हैं, तो आपको ध्यान रखना है कि इसकी सफाई पानी के साथ नहीं करनी है।

ऐसा करने से आपका बॉक्स खराब हो सकता है। जिससे ईयरबड्स के चार्जिंग पॉइंट में दिकक्त हो सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि आप जब इसमें ईयरबड्स डालें, तो आपके ईयरबड्स में कोई खराबी आ सकती है।

इसे साफ करते हुए आपको काफी ध्यान रखना होगा। आप इसे माइक्रोफाइबर कपड़े से साफ कर सकते हैं। इस तरह के कपड़े घर में टॉवल की तरह यूज होते हैं। (WhatsApp इन स्मार्टफोन्स पर फरवरी से बंद कर रहा अपना सर्विस)

इसके सिवा आप इसे कॉटन की मदद से भी साफ कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि आपको पानी लगाकर सफाई नहीं करनी है। इसके लिए आप सिरके का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन इसकी मात्रा बिल्कुल कम होनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- मोबाइल फोन के ऊपर भी होते हैं germs, इस तरीके से साफ करें उसे

ईयरबड्स की सफाई कैसे करें

clean airpods inside

ईयरबड्स में अगर आवाज कम आ रही है, तो हो सकता है कि उसमें गंदगी फंसी हो सकती है। इसलिए ईयरबड्स की सफाई आपको कॉटन की मदद से करनी है। (मोबाइल बैंकिंग करते समय ना करें यह गलतियां)

अगर आपके ईयरबड्स में आगे रबड़ है, जो अलग हो जाते हैं, तो सबसे पहले आप उन्हें ईयरबड्स से अलग कर लें। इसे आप कॉटन और सिरके की मदद से साफ कर सकते हैं। इसे साफ करने के बाद आप ईयरबड्स की सफाई करें।

इसे भी पढ़ें-पुराने स्मार्टफोन को बेचने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल

ब्रश से इस तरह करें साफ

makeup brush use for clean airpods

इसकी सफाई आप ब्रश से भी कर सकते हैं, लेकिन ब्रश काफी सॉफ्ट होना चाहिए। अगर आपके पास घर में सॉफ्ट ब्रश नहीं है, तो आप मेकअप ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्योंकि यह काफी सॉफ्ट होता है, इसकी मदद से आप अपने ईयरबड्स की सफाई कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आपको इसमें पानी या किसी भी तरह का लिक्विड यूज न करें। वरना आपके ईयरबड्स खराब हो सकते हैं।

केवल ब्रश की मदद से इसकी सफाई करें, ऐसा करने बड्स में घूसी गंदगी साफ हो जाएगी और आपके ईयरबड्स से फिर से ठीक आवाज आने लगेगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP