Easy Hacks: बीमारी से बचने के लिए कम दाम में ऐसे साफ करें अपने घर का टीवी रिमोट

टीवी रिमोट पर स्टैफाइलोकोकस पाए जाते हैं, यह बैक्टीरिया त्वचा, नाक और गले में पाया जाता है। यह खांसी, छींक और त्वचा से छूने से फैल सकता है।

much does clean remote cost

अक्सर ऐसा होता है कि घर की साफ-सफाई करते वक्त हम बड़े सामान को तो साफ कर लेते हैं, जबकि कुछ एक छोटे मोटे सामान की सफाई करना भूल जाते हैं या फिर ध्यान नहीं दे पाते। इनमें से कुछ ऐसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी होते हैं, जिनकी सफाई अगर न की जाए, तो समय से पहले सामान खराब होने का भी डर होता है। साथ ही सामान गंदा होने से स्वास्थ्य पर भी इसका असर पड़ता है।

इसी तरह हर रोज घर पर इस्तेमाल होने वाला टीवी रिमोट गंदा हो सकता है, जो कई लोगों के हाथों से होकर गुजरता है। स्ट्रेप्टोकोकस और स्टैफाइलोकोकस यह बैक्टीरिया त्वचा, नाक और गले में पाया जाता है। यह खांसी, छींक और त्वचा से छूने से फैल सकता है। क्रिप्टो स्पोरिडियम, साल्मोनेला और ई कोलाई, यह बैक्टीरिया आंतों में पाया जाता है। यह दूषित पानी से फैल सकता है। वहीं, अगर आपके घर में पालतू जानवर है तो उसके भी हाथों का छापा पड़ सकता है। इसलिए, आइए जानते हैं, साफ-सफाई में ज्यादा खर्च न हो ये ध्यान में रखते हुए कैसे टीवी रिमोट को साफ किया जा सकता है।

how to clean a tv remote in minimum cost

अपने टीवी रिमोट को कम खर्चे में साफ करने के लिए ये आसान तरीके अपनाएं:

टीवी रिमोट को साफ करने के लिए सामग्री:

  • माइक्रोफाइबर क्लॉथ या गीला टिशू: सॉफ्ट कपड़ा जो रिमोट की सतह को खरोंचे नहीं।
  • रबिंग अल्कोहल (70%): साफ करने के लिए कीटाणु नाशक घोल बना लें।
  • कॉटन स्वैब: छोटे कोनों और crevices तक पहुंचने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • टूथ पिक्स: बैटरी कम्पार्टमेंट के आसपास के गंदगी को निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
how clean a tv remote in minimum cost

टीवी रिमोट को साफ करने के लिए क्या है प्रक्रिया:

  • सबसे पहले तो रिमोट के बैटरियों को निकाल दें।
  • फिर माइक्रोफाइबर क्लॉथ या गीले टिशू से धीरे-धीरे रिमोट की सतह को पोंछ लें।
  • अब कॉटन स्वैब को रबिंग अल्कोहल में डुबोएं और उसे निचोड़ लें ताकि ज्यादा गीला न हो।
  • स्वैब से रिमोट के बटन और छोटे कोनों को अच्छे से साफ कर लें।
  • इसके बाद टूथपिक का इस्तेमाल करके बैटरी कम्पार्टमेंट के आसपास या बटन के अगल बगल जमा गंदगी को निकाल लें।
  • अब थोड़ी देर तक रिमोट को पूरी तरह से सूखने दें या फिर कॉटन के कपड़े से पोंछ लें।
  • आखिर में बैटरियों को वापस लगाएं और रिमोट चालू कर लें।
how to clean tv remote in minimum cost

टीवी रिमोट को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स:

  • रिमोट को साफ करने के लिए कभी भी पानी का इस्तेमाल न करें।
  • रबिंग अल्कोहल का सीधे बटनों पर इस्तेमाल न करें, बल्कि स्वैब में लगाकर इस्तेमाल करें।
  • अपने रिमोट को साफ करने की आदत बनाएं, खासकर अगर इसका इस्तेमाल कई लोग करते हैं।
  • अगर रिमोट पर चिपचिपा गंदगी जमा है, तो उसे साफ करने के लिए सफेद सिरका को थोड़े पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बेडरूम को आसानी से क्लीन करने के लिए अपनाएं यह छोटे-छोटे टिप्स

ये आसान तरीके आपके टीवी रिमोट को साफ करने में मदद करेंगे और इससे ज्यादा खर्च भी नहीं होगा। क्योंकि साफ-सुथरा रिमोट न सिर्फ अच्छा दिखता है बल्कि स्वास्थ्य पर भी इसका बेहतर असर पड़ता है। अपने परिवार को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आप टीवी रिमोट की सफाई कुछ एक महीने में कर सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP