किचन इंडक्शन एक बेहतरीन अप्लायंस है, जिसका उपयोग घरों में कुकिंग के लिए किया जाता है। गैस सिलेंडर की महंगाई के बीच कुकिंग इंडक्शन घरों में बहुत मशहूर हो रहा है। किचन इंडक्शन एक ऐसा अप्लायंस है जिससे आप कहीं भी खाना बना सकते हैं, यहां तक आप पंखे या कूलर के सामने भी बैठकर इस कुकिंग कर सकते हैं। बस इसके इस्तेमाल के लिए आपके घर में बिजली की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। चूंकि किचन इंडक्शन ग्लास से बना हुआ होता है और खाना बनाते वक्त भोजन, दूध या दाल उबलकर गिर जाते हैं, जिससे इसकी सफाई बहुत जरूरी है। रोजाना सफाई के बावजूद भी किचन इंडक्शन के ऊपरी भाग में गंदगी जम जाती है। साथ ही किचन इंडक्शन के नीचे भाग में जाली और पंखे लगे हुए होते हैं उसकी भी सफाई जरूरी है, नहीं तो पंखे जाम होकर इंडक्शन को खराब कर सकती है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि कैसे इंडक्शन की सफाई करना है।
ऐसे करें किचन इंडक्शन की सफाई
- इंडक्शन की सफाई के पहले वायर निकाल दें और यदि स्टोव गरम है तो उसे पहले ठंडा होने दें। साथ ही इंडक्शन स्टोव को पानी से नहीं धोना है। यह एक इलेक्ट्रिकल अप्लायंस है, जिसमें ज्यादा पानी डालने से करंट या खराब होने का डर हो सकता है।
- सबसे पहले हम इंडक्शन स्टोव में लगे धूल मिट्टी, मसाले और जाले को साफ करें।
- सफाई के लिए कपड़े के बजाएं कोई भी छोटा टूथ ब्रश (ब्रश Reuse) या हेयर डाई करने वाला ब्रश लें।
- ब्रश की मदद से अच्छे से झाड़ लें और स्क्रबर में डिशवॉश जेल लगाकर इंडक्शन स्टोव के ऊपरी भाग में लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 10 मिनट बाद स्क्रबर से हल्के हाथों से रगड़ लें और गीले कपड़े से पोंछ लें।
बाथरूम क्लीनर से चमकाएं इंडक्शन स्टोव
- कई बार इंडक्शन स्टोव में खाना या मसाले गिर-गिर कर आंच से जल जलकर दाग जिद्दी और गहरे हो जाते हैं, जो साधारण कपड़े या डिटर्जेंट से साफ नहीं होते हैं इसलिए आप उसे बाथरूम क्लीनर से साफ कर सकते हैं।
- इंडक्शन स्टोव की ऊपरी भाग में बाथरूम क्लीनर और कास्टिक सोडा डालकर ब्रश की मदद से सभी ओर फैला लें।
- 10 मिनट बाद स्क्रब या ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
- रगड़ने से गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। जिसके बाद गीले कपड़े से पोंछ कर साफ कर लें।
- पानी का उपयोग बिल्कुल भी न करें नहीं तो इंडक्शन खराब हो सकता है।
- पोंछने के बाद कुछ घंटों के लिए धूप में सुखाएं ताकी गलती से भी यदि पानी गिरा हो तो सुख जाए।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों