herzindagi
image

सर्दियों में बच्चों की बहती नाक का मिनटों में होगा इलाज, बस 2 मिनट का ये नुस्‍खा करेगा कमाल

सर्दियों में लोगों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं बच्‍चों की बात करें ताे उन्‍हें सबसे ज्‍यादा जुकाम, खांसी और बहती नाक से परेशानी होती है। कई बार तो दवाएं देने के बाद भी राहत नहीं म‍िलती है। ऐसे में आप ये दो म‍िनट का नुस्‍खा अपना सकती हैं। इस नुस्‍खे से आप बच्‍चों की बहती नाक का दो म‍िनट में इलाज कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 10:25 IST

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। इस मौसम से सेहत का कुछ ज्‍यादा ही ख्‍याल रखना पड़ता है। जरा सी लापरवाही बरतने पर आपको कई तरह की बीमार‍ियां जकड़ लेती हैं। वहीं ज‍िनके घर में छोटे बच्‍चे होते हैं, उन्‍हें तो और भी सावधानी बरतने की जरूरत हाेती है। छोटे बच्‍चों को सबसे ज्‍यादा जुकाम, खांसी और बहती नाक से परेशानी होती है। कई बार तो दवाएं देने के बाद भी राहत नहीं म‍िलती है।

ऐसे में घर का एक पुराना और आजमाया हुआ नुस्खा मिनटों में असर दिखा सकता है। इसमें किसी दवाई की जरूरत नहीं होती है। ऐसा हम नहीं, Eatfit24/7 की फाउंडर और न्‍यूट्र‍िशनि‍स्‍ट श्वेता शाह का कहना है। उन्‍होंने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अगर आप भी ये नुस्‍खा ट्राई करती हैं, तो बच्‍चों की बहती नाक का दो म‍िनट में इलाज कर सकती हैं। आइए इस नुस्‍खे के बारे में जानते हैं-

क्यों होती है बच्चों में नाक बहने की समस्या?

ठंडी हवा और मौसम में अचानक बदलाव के कारण बच्चों की इम्युनिटी कमजोर पड़ जाती है। ठंडी हवा सीधे नाक और गले पर बुरा असर डालती है, जिससे नाक बंद होना, छींक आना या नाक से पानी बहना जैसी समस्या शुरू हो जाती है। कई बार बच्चे इतनी ठंड सहन नहीं कर पाते हैं, ज‍िससे उन्हें बुखार या सिरदर्द भी हो जाता है।

kids runny nose in winter home remedy (1)

इसे भी पढ़ें: बार-बार आती हैं छींके और बहती है नाक, तो अपनाएं ये टिप्‍स  

ये नुस्‍खा करेगा कमाल

पुराने जमाने के लोगों का कहना है क‍ि मां के हाथ का इलाज दवा से तेज काम करता है। ऐसा ही एक बहुत साधारण और असरदार नुस्खा है जो बच्चों की बहती नाक में तुरंत राहत देता है। इसमें सिर्फ सरसों का तेल, तिल का तेल और अदरक का इस्तेमाल होता है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Shah (@shweta_shah_nutritionist)

  • तेल गर्म करें: सबसे पहले एक छोटा चम्मच तिल का तेल या सरसों का तेल हल्का सा गर्म कर लें। ध्यान रहे तेल ज्यादा गरम न हो, बस इतना कि छूने पर हल्की गर्माहट महसूस हो।
  • तेल से मालिश करें: अब इस गर्म तेल से बच्चे की गर्दन के पीछे और पैरों के तलवों पर हल्के हाथों से मालिश करें। ये शरीर में गर्मी बढ़ाता है और जुकाम की परेशानी कम करता है।
  • अदरक का कमाल: अब करीब एक इंच का अदरक लें और उसे हल्का सा कूट लें। फिर उस अदरक के रस या टुकड़े को उन्हीं हिस्सों पर (गर्दन के पीछे और तलवों पर) हल्के से रगड़ें। अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी और गर्माहट देने वाले गुण ठंड और जुकाम से तुरंत राहत दिलाते हैं।

दो म‍िनट का लगेगा समय

आपको बता दें क‍ि इस पूरे प्रॉसेस में आपको सिर्फ दो मिनट का समय देना पड़ेगा। इसके बाद बच्चे को गर्म कपड़े पहनाएं और कुछ देर के लिए रजाई या कंबल में लिटा दें, ताकि शरीर में गर्मी बनी रहे। आप खुद देखेंगी क‍ि बहती नाक बंद होने लगी है।

kids runny nose in winter home remedy (2)

क्यों असरदार है ये नुस्खा?

सरसों और तिल के तेल से शरीर में गर्माहट आती है और बंद नाक खुलने लगती है। वहीं अदरक में मौजूद गुण सर्दी-जुकाम, गले के दर्द और सूजन को कम करते हैं। ये नुस्खा बच्चों के लिए पूरी तरह सेफ और नेचुरल है। बस तेल या अदरक ज्यादा गरम न हो इस बात का ध्यान रखें।

इन बाताें पर भी दें ध्‍यान

अगर बच्चे को तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत या लगातार बहती नाक की समस्या बनी रहे, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। ये नुस्खा हल्के सर्दी-जुकाम में ही अपनाएं।

इसे भी पढ़ें: बहती हुई नाक को रोकने के लिए अपनाएं ये उपाय 

सर्दियों में बच्चों को ठंड से बचाने और उनकी नाक बहने की समस्या दूर करने के लिए यह मां का ये दो मिनट वाला नुस्खा बेहद कारगर है। आप इसे ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको ये स्‍टोरी अच्‍छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।