फ्लोर साफ करते-करते पोछे में जम गई है गंदगी? तो ऐसे करें चुटकियों में साफ, नहीं पड़ेगी ब्लीचिंग की जरूरत

पोछे की गंदगी को साफ करने के लिए इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको ब्लीचिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 

how to bleach mop head

फ्लोर की क्लीनिंग करते-करते एक समय के बाद पोछे पर गंदगी जम जाती है। हालांकि, यह एक आम समस्या है। पर, समय-समय पर इसकी सफाई करना भी उतना ही जरूरी है। खासकर अगर आप पोछे का इस्तेमाल रोजाना करते हैं। ऐसे में, इसपर फ्लोर के मैल भी जमा हो जाते हैं, जिसे साफ न किया जाए, तो ये दाग काफी जिद्दी हो जाते हैं, जो कि देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है। कई बार तो लोग गंदा पोछा को देखकर इसे फेंक भी देते हैं। हालांकि, पोछे को अगर नियमित रूप से साफ किया जाए, तो यह सालों तक चल सकता है। तो चलिए हम आपको इसे क्लीन करने के कुछ कुछ आसान और प्रभावी तरीके बताते हैं, जिनसे आप कुछ ही मिनटों में अपने पोछे को चमका सकते हैं।

बिना ब्लीचिंग का इस्तेमाल किए कैसे साफ करें पोछा?

how to clean mop aka pocha

गर्म पानी और साबुन की लें मदद

गंदे पोछे को साफ करने के लिए यह सबसे आसान और असरदार तरीका है। इसके लिए आपको बस एक बाल्टी में गर्म पानी और कुछ बूंदें लिक्विड साबुन मिलाना है। इसके बाद इस घोल में पोछे को डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लेना है। फिर, गंदे हिस्सों को इसी तरह दो-तीन बार करके साफ कर लें। अंत में, साफ पानी से पोछे को 2 से 3 बार धो लें, ताकि इसमें झाग खत्म हो जाए। फिर उसे हवा में सूखने दें। ये उपाय आप चाहें तो रोजाना फ्लोर की सफाई के बाद भी कर सकती हैं।

सिरका से साफ कर सकते हैं पोछा

vinegar uses and benefits in cleaning

सिरका का इस्तेमाल एक प्राकृतिक डियोडोराइजर और क्लीनर के रूप में किया जाता है। यही कारण है कि यह पोछे में जमी गंदगी और गंध को हटाने में भी मदद करता है। एक बाल्टी में गर्म पानी और सिरके का मिश्रण समान मात्रा में मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब, पोछे को घोल में डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। इस प्रोसेस को 2 से 3 बार दोहराएं। इससे गंदे हिस्सों को साफ करने में मदद मिल सकती है। अंत में, साफ पानी से पोछे को धो लें और उसे हवा में सुखा लें।

नींबू का रस भी कर सकता है पोछा को क्लीन

lemon hacks for cleaning

नींबू एक प्राकृतिक क्लीनर और एंटीसेप्टिक है, जो पोछे में जमी गंदगी और दुर्गंध को हटाने में असरदार साबित होता है। एक बाल्टी में गर्म पानी और नींबू का रस मिलाएं। इसके बाद, पोछे को घोल में डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। अगर पोछा ज्यादा गंदा है, तो इस प्रोसेस को तब तक दोहराएं जब तक पोछे से गंदगी पूरी तरह न निकल जाए। अंत में, साफ पानी से पोछे को धोकर हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-नींबू के रस को लंबे समय तक कर सकते हैं स्टोर, ये है तरीका

पोछा को डिटर्जेंट से कर सकते हैं साफ

यदि आपके पास ऊपर बताई गई सामग्री में से कोई भी चीज नहीं है, तो आप पोछा को साफ करने के लिए डिटर्जेंट का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक बाल्टी में गर्म पानी और डिटर्जेंट मिलाना है। मात्रा अगर समझ में न आए, तो पानी में अच्छे से झाग होने जितना डिटर्जेंट मिलाना जरूरी है। इसके बाद, इस बाल्टी में पोछे को डुबोकर अच्छी तरह से निचोड़ लें। आखिर में, इसे 3 से 4 बार साफ पानी से धो लें और उसे हवा में सूखने दें।

इसे भी पढ़ें-अपने मॉप हेड को क्लीन करने के लिए अपनाएं ये तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP