इन तरीकों से घर में लगे झूमर की ऐसे करें सफाई

घर में लगे झूमर हो गए है गंदे, तो इस दिवाली बिना खर्च के करें खुद से साफ।

 
chandelier cleaning tips

क्या आपके घर में लगे झूमर हो रहे हैं गंदे, क्या आप भी घर के झूमर की सफाई खुद से करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए हैं। दिवाली के समय पूरे घर के साथ झूमर की सफाई करना बिल्कुल भी न भूलें। झूमर आपके घर को अलग लुक देता हैं। ऐसे में आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि झूमर सुदंर दिखने के साथ साफ भी रहें। चलिए जानते हैं झूमर की सफाई कैसे करें।

chandelier

झूमर की लाइट को बंद करें

झूमर की सफाई करने से पहले झूमर में लगे लाइट को बंद कर दें। ताकि वह ठंडा हो सके इससे आप आसानी से सफाई कर सकते हैं।

सीढ़ी लगा लें

आपको झूमर साफ करने के लिए सीढ़ी लगानी होगी। ख्याल रखें कि आप अच्छे से सीढ़ी पर चढ़ें। आप सीढ़ी को ऐसी ऊंचाई पर लगाएं जो झूमर के सभी हिस्सों तक पहुंचने के लिए आरामदायक हो।

इसे भी पढ़ें-झूमर से अपने घर को सजाएं, इन डिजाइन्स को कर सकती हैं फॉलो

क्लीनर और साफ सूती कपड़े का इस्तेमाल करें

अब आपके पास कांच को साफ करने वाला क्लीनर और साफ सूती कपड़ा होना चाहिए। सूती कपड़े में क्लीनर को लगाएं और उससे आप झूमर की सफाई करें। ऐसे में झूमर में लगे सभी धूल और दाग निकल जाएंगे।

झूमर साफ करते समय लगाएं मास्क

जब आप झूमर साफ कर रहें होंगे तो आपको मास्क पहनना होगा। वरना सारी गंदगी आपके चेहरे पर आ जाएंगी।

इसे भी पढ़ें-घर की साफ-सफाई करते समय भूल से भी न करें ये गलतियां

सभी क्रिस्टल को ध्यान से साफ करें

क्रिस्टल को साफ करने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है लेकिन एक बार साफ करने के बाद ये करीब साल भर तक गंदा नहीं होता। कोशिश करें कि घर के जिस भी जगह में झूमर लगा है उन कमरो के खिड़की को ज्यादा न खोलें। ऐसे में झूमर गंदा नहीं होगा।

सफाई करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

  • झूमर की सफाई करते समय उसे मोड़ें या घुमाएं नहीं ऐसा करने से झूमर टूट सकता है।
  • झूमर पर ज्यादा वजन न डालें, वरना ये टूट सकता है।
  • झूमर साफ करते समय सीढ़ी पकड़ने के लिए लें मदद।
  • झूमर साफ करने के बाद उसे सूखने का समय दें।
  • झूमने साफ करते समय मास्क पहने।
  • झूमर को कपड़े से ज्यादा तेजी से न झाड़े, ऐसा करने से झूमर टूट सकता है।

अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसे ही व्रत की रेसिपीज जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP