आजकल हर चीज में मिलावट देखने को मिल रही है फिर चाहे वो कोई साधारण सामान हो या फिर खाने से संबंधित कोई सामग्री ही क्यों ना हो। आपको बता दें कि आजकल मार्केट में दवाईयां भी नकली आने लगी है जिन्हें कई लोग खरीद भी लेती हैं क्योंकि उन्हें असली और नकली दवा की पहचान नहीं होती है लेकिन इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे यह पता कर सकती हैं कि दवा असली है या नकली।
कैसे करें असली और नकली दवा के बारे में पता
देश में नकली और घटिया दवाओं के पकड़े जाने के कई मामले आते रहते हैं। आपको बता दें कि दवाइयों की पैकिंग पर भी एक यूनिक कोड प्रिंट होगा। दवा कंपनियों को अपनी प्राइमरी या सेकेंडरी पैकेजिंग पर एक बारकोड या क्यूआर कोड को लगाना अनिवार्य होगा। जिसे अपने स्मार्टफोन से आप स्कैन करके यह पता लगा सकता है कि दवा असली है या नकली।
आपको बता दें कि दवाइयों की पैकिंग पर जो यूनिक कोड प्रिंट होगा उसमें दवा की ओरिजिन से लेकर इसकी पूरी सप्लाई चेन की जानकारी होगी। इस तरह से आप नकली दवा के बारे में सिर्फ जानकारी को पढ़कर ही समझ जाएंगे। आपको बता दें कि पहले उन दवाओं के लिए यह व्यवस्था की जा सकती है जिसकी कीमत 100 रुपये से अधिक है।
इनमें एंटीबायोटिक पेन रिलीफ पिल्स और एंटी एलर्जिक दवाएं शामिल होती हैं। इसके बाद अन्य दवाओं के लिए भी क्यूआर कोड को लगाना अनिवार्य होगा।
इसे भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली टूथपेस्ट का इस्तेमाल? ऐसे करें चेक
क्यों है असली दवा की पहचान करना जरूरी?
आपको बता दें कि एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंग्रेडिएंट्स पर क्यूआर कोड लगाने से असली और नकली दवा की पहचान करना आसान हो सकता है। क्यूआर कोड की नकल करना नामुमकिन है क्योंकि यह हर एक बैच नंबर के साथ यह कोड बदल जाता है।(कहीं आपके घी में डालडा या नारियल तेल की मिलावट तो नहीं?)
इससे नकली दवाओं से पूरी तरह से मुक्ति मिलेगी और कम से कम नकली दवाएं बनेंगी। आपको बता दें कि जो कोड दवा की पहचान के लिए लगेगा वह कोड एडवांस वर्जन होगा ताकि इसकी कॉपी ना हो सके। एक सेंट्रल डेटाबेस एजेंसी दवाओं को सिंगल बारकोड को प्रोवाइड करेगी जिसकी कॉपी करना आसान नहीं होगा और इससे असली और नकली दवाओं की पहचान आसानी से हो सकेगी।
इसे भी पढ़ें- थाली में मौजूद चावल में कहीं मिलावट तो नहीं? ऐसे करें पहचान
इस तरह से आप असली और नकली दवा के बारे में पता कर पाएंगे। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों