कम पैसों में ऐसे करें अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी ऑर्गनाइज

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि अगर आप अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी ऑर्गनाइज करने जा रही हैं तो कम पैसों में कैसे सेलिब्रेशन कर सकती हैं। 

how to organise first wedding anniversary in low budget in hindi

फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी हर किसी के लिए खास होती है। लोग कई तरह से अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर सेलिब्रेशन करते हैं लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी ऑर्गनाइज करना चाहती हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे कम पैसों में अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी ऑर्गनाइज कर सकती हैं।

1)घर पर इस तरह करें पार्टी

how to celebrate first wedding anniversary

अगर आप किसी बड़े होटल की जगह अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी घर पर सेलिब्रेट करेंगी तो आपके पैसों की बचत हो सकती है। आप घर पर ही अपने कुछ खास दोस्तों और परिवार के लोगों को बुलाकर अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर सकती हैं। आप चाहे तो एक थीम पार्टी भी घर पर रख सकती हैं इससे आपकी पार्टी को एक नया लुक मिल जाएगा और बेहद कम पैसों में आप एक शानदार पार्टी कर पाएंगी।

2)ऐसे तैयार करें पकवान

आप घर पर ही कुछ स्पेशल पकवान बना सकती हैं क्योंकि अगर आप बाहर से खाना ऑर्डर करेंगी तो उसमें बहुत अधिक खर्च आ जाएगा। अपने खर्च को कम करने के लिए घर पर खाना बनाना एक बहुत अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आपको बता दें कि आप घर पर ही कई तरह के पकवान बना सकती हैं इससे खाना शुध्द भी रहेगा और आपके मेहमानों को भी बहुत अधिक पसंद आएगा लेकिन अगर आप खुद से खाना नहीं बनाना चाहती हैं तो आप घर पर ही हलवाई लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के लिए ऑर्गेनाइज करना चाहते हैं शानदार हाउस पार्टी, तो इस तरह करें तैयारी

3)डेकोरेशन का रखें ध्यान

अगर आप किसी होटल में कम बजट में पार्टी करने वाली हैं तो वहां आप सिर्फ गुब्बारों से और फूलों से सजावट करवा सकती हैं। इससे डेकोरेशन भी अच्छी लगेगी और ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं होंगे। इसके अलावा आप केवल एक तरह के फूलों से भी सजावट करवा सकती हैं। इससे आपकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी को एक बेहतरीन और खूबसूरत लुक मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें: घर को अलग अंदाज़ में है सजाना, सीशेल्स के लें मदद

4)ऐसे भी कर सकती हैं तैयारी

आप अगर चाहें तो घर पर ही कई सारे गेम्स ऑर्गनाइज कर सकती हैं इससे मेहमानों का मनोरंजन भी हो जाएगा और आपकी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सभी के लिए यादगार बन जाएगी। इसके अलावा आप रिटर्न गिफ्ट भी अपने मेहमानों को दे सकती हैं लेकिन ध्यान रखें की आप बहुत महंगा गिफ्ट ना सेलेक्ट करें क्योंकि फिर इससे आपका खर्च अधिक हो जाएगा और आपके बजट पर भी असर पड़ेगा।

इस तरह से आप अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी को कम पैसों में ही ऑर्गनाइज कर सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP