कम बजट में ऐसे करें हाउस पार्टी

How To Plan Low Budget Party At Home: हाल ही में हाउस पार्टी का प्रचलन बहुत बढ़ गया है। कम बजट में भी आप एक बेहतरीन हाउस पार्टी कर सकते हैं।

Low Budget House Party ideas

अगर आप एक हाउस पार्टी ऑर्गनाइज करने की सोच रहें हैं पर आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं आप कम पैसों में भी एक बेहतरीन हाउस पार्टी सकते हैं। इस लेख में हम आपको कम बजट में हाउस पार्टी के लिए कुछ खास टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करके आप कम पैसों में भी आराम से हाउस पार्टी कर सकते हैं।

1) फेयरी लाइट्स का करें इस्तेमाल

आजकल मार्केट में या ऑनलाइन भी आपको कम पैसों में ही तरह-तरह की फैंसी लाइट्स मिल जाएगी। आप अपने रूम में अलग-अलग कलर की फेयरी लाइट्स लगा सकते हैं। इसके अलावा आप पार्टी वाले रूम में एक छोटी डिस्को लाइट्स, या अलग रंग का बल्ब लगा कर सजा सकते हैं। आपको कम पैसों में डिम लाइट भी आसानी से मिल जाएगा जिससे आप अपने रूम को एक अलग लुक भी दे सकते हैं।

2) गद्दे और पिलो से बनेगी बात

house party plan

आपको पार्टी के लिए अलग से कोई नया फर्नीचर खरीदने की जरूरत नहीं हैं। आप रूम के फ्लोर को ही गद्दे से सजाकर इसे बैठने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको फ्लोर पर गद्दे डालकर उन पर बेडशीट डालें और कुशन भी रखें फिर आप पिलो और फेयरी लाइट से भी सजा सकते हैं। आप इन गद्दों के पासडेकोरेटिव आइटम्सभी रख सकते हैं।

3) बैलून से सजाएं रूम

पार्टी में अगर बैलून ना हो तो पार्टी अधूरी लगती है। आप पार्टी पर अपने घर को बैलून से सजा सकते हैं। इन बैलून को आप ग्लिटर से सजा कर फिर अपने रूम में सजाएं इससे यह काफी यूनिक नजर आएंगे।

आप नॉर्मल बैलून में हवा भरें फिर इसके नीचे के हिस्से पर ग्लू लगाएं। इसके बाद इस हिस्से को किसी प्लेट में रखे और गोल्डन या ग्रे स्पार्कल पर लगाएं।सूखने के बाद इसे टेप से या धागे से अपने रूम की दीवार पर सजाएं। आप इस तरह से अपने रूम को आसानी से सजा सकते हैं।

4) फोटो बूथ

कई पार्टी में आपने फोटो बूथ देखा होगा ।अगर आप भी अपनी हाउस पार्टी में फोटो बूथ लगाना चाहती हैं तो आप कलर्ड पेपर या व्हाइट पेपर पर डिजाइन बना कर उसको कट कर दीजिए फिर आपको उस फ्रेम को दीवार पर लगाना होगा। इसे आप यूनिक लुक देने के लिए छोटी लाइट्स या स्माल साइज की फोटो का कोलाज बनाकर भी सजा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:घर को सजाते समय रखें इन बातों का ध्‍यान, न करें ये 5 गलतियां

5) मिक्स क्रॉकरी सेट

low budget house party

अगर आपके घर पर पार्टी है तो इसके लिए आपको अलग से क्रॉकरी सेट खरीदने की जरूरत नहीं हैं। आप अपने घर पर रखे हुए अलग-अलग क्रॉकरी सेट को ही इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर पर रखी प्लेट्स, बाउल्स और ग्लासेज को मिक्स एंड मैच करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

6) फ़िल्टर करें गेस्ट्स लिस्ट

Home party

यह आपकी हाउस पार्टी है, और आपको एक गेस्ट लिस्ट जरूर तैयार करनी चाहिए फिर खाना भी आपको गेस्ट लिस्ट के हिसाब से तैयार करना चाहिए। क्योंकि आपका बजट कम है, इसलिए अपने सबसे करीबी दोस्तों और कुछ अन्य लोगों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इससे आपका खाना बाद में वेस्ट नहीं होगा और कम पैसों में आपकी पार्टी भी हो जाएगी।

इस तरह से आप कम बजट में आराम से हाउस पार्टी कर सकते हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP