मानसून ऐसा समय होता है जब पौधे अच्छी तरह से फलते-फूलते हैं। बारिश का पानी जहां एक तरफ पौधों को पोषण प्रदान करता है, वहीं पौधों को सूखने से बचाने में भी मदद करता है। इस मौसम में खासतौर पर कुछ पौधे विशेष रूप से फलते फूलते हैं।
उन्हीं पौधों में से एक है मनी प्लांट। यह एक ऐसा पौधा है जो बारिश के पानी में ओवरवाटरिंग से खराब नहीं होता है बल्कि ज्यादा हरा भरा हो सकता है। लेकिन मानसून में इस पौधे को ख़ास देखभाल की जरूरत भी होती है जिससे इसकी पत्तियां और जड़ें खराब न हों और ये पूरे साल हरा भरा बना रहे। आइए जानें कैसे आप मानसून में अपने मनी प्लांट की खास देखभाल करके इसे हमेशा हरा भरा बनाए रख सकती हैं।
जब बात मनी प्लांट की आती है यब भले ही यह बारिश के पानी से खराब न हो लेकिन मानसून की तेज बौछार से इसे नुकसान हो सकता है। तेज हवा के साथ आने वाला बारिश का पानी मनी प्लांट की लताओं को कमजोर बना सकता है जिससे ये टूट सकती हैं। इसलिए इस पौधे को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां बारिश की तेज बौछार न आए। इस पौधे को आप हल्की बारिश वाली जगह पर रख सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर का मनी प्लांट भूलकर भी किसी को गिफ्ट न करें, हो सकते हैं कंगाल
वर्षा का जल भले ही मनी प्लांट को पोषित करने में मदद करता है लेकिन इस मौसम में जब भी धूप आए इस पौधे को धूप में जरूर रखें। बीच -बीच में इस पौधे की जांच की जरूरत भी होती है कि इसकी जड़ें खराब न हों। यदि आप बीच में इस पौधे को हल्की सी धूप दिखाते हैं तो ये पूरे साल हेल्दी रहता है। मनी प्लांट के गमले को हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां बारिश के पानी के साथ धूप की भी सुविधा हो।
यदि आपके मनी प्लांट का गमला ऐसा है जिसमें पानी की निकासी का सही स्थान न हो तो बारिश के दौरान ये सुनिश्चित करें कि गमले में कहीं पानी ज्यादा देर तक स्टोर न रहे। यदि आप गमले के नीचे कोई प्लेट लगाती है तो इससे भी पानी हटाना जरूरी है नहीं तो इसमें मच्छर इकट्ठे होने लगते हैं जो बीमारी का कारण भी बन सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:'मनी प्लांट' की इस तरह करेंगी देखभाल तो हमेशा रहेगा हरा-भरा
यदि पौधे की मिट्टी बारिश के पानी में ज्यादा नम होकर खराब होने लगी है तो आप इसे बदलते रहें। कई बार बारिश के पानी से मिट्टी में कीड़े होने लगते हैं जो पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए इस पौधे की मिट्टी की जांच बहुत जरूरी है। मानसून के दौरानपौधे बहुत सारे कीड़ों को आकर्षित करते हैं, जिन्हें आप अपने हाथ का उपयोग करके भी निकाल सकते हैं। लेकिन हमेशा ग्लव्स पहनकर ही गमले की मिट्टी छूनी चाहिए।
मनी प्लांट बरसात के दिनों में ज्यादा अच्छी तरह तभी बढ़ सकता है जब उसकी लताओं को ठीक से सपोर्ट दिया जाए। इसके लिए पौधे के आस-पास कोई रस्सी बांधें। दरअसल मनी प्लांट में मानसून में एरियर रूट्स ज्यादा जल्दी बढ़ती हैं। ये जड़ें बहित जल्द ही जमीन में फैलने लगती हैं। यदि इन्हें कोई अच्छा सपोर्ट न मिले तो ये जमीन में ही दूर तक फैलकर खराब हो सकती हैं।
भारी बारिश के कारण पौधे को पोषण भले ही मिले लेकिन बीच -बीच में इसमें जैविक खाद डालें। जैविक उर्वरकों का उपयोग करना मनी प्लांट के लिए एक अच्छा विचार हो सकता है। यह सुनिश्चित करता है कि पौधों को आवश्यक पोषण मिले।
विशेष रूप से बारिश के मौसम में आपको मनी प्लांट को अतिरिक्त पानी देने से बचना चाहिए। इस मौसम के दौरान अत्यधिक पानी देने से पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं।
बारिश में यदि आप इस तरह से मनी प्लांट की देखभाल करेंगी तो ये लंबे समय तक सुरक्षित बना रहेगा। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik .com, unsplash.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।