घर की बालकनी में लगे हरे-भरे और फूलों से लदे पौधे देखने में बहुत सुंदर लगते हैं। घर में पेड़-पौधे लगाना बहुत आसान है, लेकिन उनकी केयर करना एक मुश्किल टास्क होता है। सर्दियों के मौसम में यह टास्क और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ओस और पाला की वजह से पौधे मुरझाने लगते हैं। पौधों को विकास के लिए पर्याप्त पानी के साथ सूरज की रोशनी की जरूरत होती है। तापमान में गिरावट और सूरज की कम गर्माहट मिलने की वजह से पौधे कमजोर पड़ने लगते हैं।
सर्दी के मौसम में ओस की वजह से गेंदा के फूल का पौधा भी खराब हो जाता है। अगर ठंड में आपका भी गेंदे के फूल का पौधा खराब हो जाता है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि आज हम एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सर्दियों में भी अपना गेंदे का पौधा हरा-भरा रख सकती हैं।
इस हरी सब्जी से रख सकती हैं गेंदे के फूल का पौधा हरा-भरा
यह सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन एक हरी पत्तेदार सब्जी आपके गेंदे के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद हो सकती है। यह हरी पत्तेदार सब्जी और कोई नहीं, बल्कि पालक है। नाइट्रोजन, आयरन और विटामिन से भरपूर पालक में कई ऐसे तत्व होते हैं, जो पौधे के विकास में मदद करते हैं।
इसे भी पढ़ें: नींबू के पौधे पर नहीं लग रहे हैं फल? बस 5 रुपये की इस ट्रिक के बाद पड़ोसियों में बांटने की आ जाएगी नौबत
पालक और सरसों की खली
सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे को स्वस्थ रखने में पालक और सरसों की खली आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए आपको बस कुछ पत्ते पालक और सरसों की खली की जरूरत होगी। सरसों की खली आसानी से किसी भी माली पर मिल जाती है।
अब पालक के पत्तों, सरसों की खली और पानी को एक पैन में डालें और उबालें। उबालने के बाद एक छन्नी की मदद से पानी छान लें। अब इस पानी को गेंदे के पौधे की जड़ों में डालें, यह सर्दी के मौसम में फायदेमंद हो सकता है। लेकिन, ध्यान रहे की पालक और सरसों की खली के पानी को गेंदे के पौधे में महीने में एक या दो बार ही डालें।
पालक और नीम
ओस की वजह से गेंदे के पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए पालक और नीम का पानी भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको कुछ नहीं, बस पालक के कुछ पत्ते और नीम की पत्तियों की जरूरत होगी।
पालक के पत्ते और नीम की पत्तियों को पानी में उबालें और फिर छन्नी की मदद से छान लें। अब इस पानी को भी गेंदे के पौधे की जड़ों में डाला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: घर में लगा रखा है सरसों का साग, ठंड में इन आसान तरीकों से रखें ख्याल
पालक के पत्तों का घोल
ठंड के मौसम में गेंदे के पौधे को मुरझाने से बचाने के लिए पालक का घोल आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में पानी गर्म कर लें और उसमें पालक के पत्ते डालकर उबालें। पालक और उसके पानी को थोड़ी देर ठंडा होने दें।
पालक और उसके पानी को अब मिक्सर में डालकर चला दें। मिक्सर में चलाने के बाद आपके सामने एक गाढ़ा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इस पेस्ट को छन्नी की मदद से छान लें, जिससे कोई बड़ा टुकड़ा ना रह जाए।
पालक के पेस्ट में पानी मिलाकर इसे पतला कर लें और गेंदे के पौधे की जड़ों में डालें। सर्दी के मौसम में गेंदे के पौधे में पालक के इस घोल को महीने में एक या दो बार डाल सकती हैं।
किस हरे पत्ते की सब्जी की मदद से गेंदे के पौधे को ठंड में भी हरा-भरा रखा जा सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों