नीम की पत्तियों के ये हैक्स आपके बगीचे के पौधों का रखेंगे ख्याल

गर्मी के मौसम में पौधों को एक्स्ट्रा देखभाल की जरूरत होती है ताकि वह अच्छे से ग्रो कर सकें। ऐसे में प्लांट्स को हेल्दी रखने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 
How to use neem leaves as fertilizer

नीम के ऐसा प्लांट है, जिसे औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। नीम की पत्ती से लेकर छाल हर एक चीज का इस्तेमाल स्किन केयर प्रोडक्ट बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा लोग दांतों को साफ करने के लिए नीम की दातुन का इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो हम सभी किसी न किसी रूप में नीम का उपयोग करते हैं। घर में मौजूद अनाज को कीड़ों से बचाने के लिए नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप अपने बगीचे में लगे पौधों को हेल्दी रखने के लिए नीम की पत्तियां एक बेहतर ऑप्शन है। भले ही आपके बड़ा या छोटा गार्डन हो आप हर स्थिति में इसका यूज कर सकती हैं।

गार्डन एरिया में हानिकारक कीटनाशकों को नीम की मदद से खत्म कर सकती हैं। इसके अलावा आप ऑर्गेनिक तरीके से अपने पौधों का ख्याल रख सकती हैं। चलिए जानते बैं कि नीम की पत्तियों का गार्डन में किस तरह उपयोग कर गर्मियों में पौधों को हेल्दी रख सकते हैं।

नीम की सूखी पत्तियों को मिट्टी में करें मिक्स

Neem Leaves use in garden

गर्मी के मौसम में पौधों के सूखने की समस्या बनी रहती है। पौधों में पानी डालने का काफी ध्यान देना पड़ता है। खासतौर से घर से बाहर जाने पर अक्सर पौधे की कमी की वजह से सूख जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप अपने बगीचे में नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीम की सूखी पत्तियों को इकट्ठा करें। अब गमले की मिट्टी का एक हिस्सा निकालकर उसके नीचे पत्तियों की एक परत बनाएं। इसके बाद पत्तियों के ऊपर मिट्टी को डालें। ऐसा करने से पौधों में पानी डालने से नमी अधिक समय तक बरकरार रहेगी।

इसे भी पढ़ें-गार्डन के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है नीम का तेल, जानिए कैसे

फर्टिलाइजर की तरह करता है काम

Neem Dry Leaves use in garden

पौधों को हेल्दी रखने के लिए हम सभी अक्सर बाजार में मिलने वाले फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करते हैं। कई बार बाजार में मिलने वाले फर्टिलाइजर में केमिकल होने के कारण पौधे खराब या झुलस जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए आप नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए पौधे को लगाते समय पत्तियों को मिट्टी में मिक्स करके लगाएं। पत्तियां मिट्टी में मिलकर खाद की तरह काम करेगा।

कीड़ों को रखता है पौधों से दूर

Neem Leaves benefits for plants

हम सभी यह चाहते हैं गार्डन में लगे पौधे हरे-भरे रहें और एक भी स्लग न आएं। स्लग पौधे की पत्तियों के साथ-साथ फल और फूल दोनों को नुकसान पहुंचाता है। ऐसे में नीम की पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर पाउडर तैयार करें। अब पाउडर को पानी में मिक्स कर घोल तैयार करें। अब इस घोल को बोतल में भरकर पौधों पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP