herzindagi
neem leaves uses for house

नीम को पानी में उबालने से घर के कई काम हो सकते हैं आसान

नीम की पत्तियों का इस्तेमाल अक्सर हम सभी पिंपल्स से लेकर दांत की समस्या को दूर करने के लिए करते हैं। नीम को पानी में उबाल कर आप घर की सफाई कर सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-15, 17:00 IST

नीम के पत्तों में औषधीय गुण के साथ-साथ एंड ऑक्सीडेंड पाए जाते हैं। इसलिए स्किन केयर प्रोडक्ट में अधिकतर नीम का इस्तेमाल किया जाता है। पहले के समय लोग दांत को साफ करने के लिए नीम की दातुन और स्किन समस्या को दूर करने के लिए नीम की पत्ती को पानी में उबालकर उसके पानी का इस्तेमाल करते थे। क्या आप जानती है कि नीम की पत्ती का इस्तेमाल आप घर को क्लीन करने के लिए भी कर सकती हैं। जी हां, नीम की पत्तियों का। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नीम की पत्तियों से घर की सफाई कैसे कर सकती हैं।

कीड़े-मकोड़े को साफ करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

neem leaves boil water benefits

मानसून के समय अक्सर घर में कीड़े आने लगते हैं। उन कीड़ों को भगाने के लिए हम सभी अक्सर बाजार से अलग-अलग तरह के कीटनाशक स्प्रे खरीद कर लाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप बिना पैसे खर्च किए इसे घर पर बना सकती हैं। इसके लिए आपको केवल नीम की पत्ती को पानी में उबालने की जरूरत है। ऐसे तैयार करें कीटनाशक स्प्रे

  • कीटनाशक स्प्रे को बनाने के लिए नीम की पत्ती को पानी में उबालें।
  • उबालने के बाद पानी को छन्नी की मदद से छानकर दूसरे बर्तन में पलट लें।
  • अब इसमें बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स करते हुए घोल करें।
  • इसके बाद इस घोल को बोतल में भरकर कीड़े आने वाली जगह पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-नींबू के छिलके को पानी में उबालने से आपके कई काम हो सकते हैं आसान

बाथरूम की स्मेल को कहें टाटा-बाय बाय

neem leaves benefits

अक्सर वेंटिलेशन की न होने या बंद बाथरूम में काफी तेजी से स्मेल आती हैं। कई बार बदबू इतनी तेज होती है कि वहां पर खड़ा होना मुश्किल हो जाता है। बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप नीम की पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। बात रूम फ्रेशनर बनाने के लिए करें ये काम

  • बाथरूम फ्रेशनर बनाने के लिए पत्ती और पानी को बर्तन में डालकर काफी देर तक उबालें, जब तक पानी का रंग डार्क ग्रीन न हो जाए।
  • अब पानी को छानकर बोतल में स्टोर करें।
  • इस पानी में आप अपने मनपसंद ऑयल को भी मिला सकती हैं।

बगीचे में करें नीम के पानी का इस्तेमाल

tips to use neem leaves

पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप नीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबालें। पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भरें। अब इस पानी को आप अपने बगीचे में लगे पौधों पर स्प्रे कर सकती हैं।

टाइल्स की करें सफाई

neem leaves uses

टाइल्स के बीच में जमीं गंदगी को हटाने के लिए आप नीम के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • टाइल्स को साफ करने के लिए सबसे पहले नीम की पत्ती को पानी में डालकर उबालें।
  • पानी उबलने के बाद इसे छानकर बाल्टी में डालें।
  • अब पानी में बेकिंग सोडा और नींबू डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद आप चाहें तो इसे बोतल में भरकर दाग लगी हुई जगह पर स्प्रे कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप कपड़े को पानी में भिगोकर टाइल्स को पोंछे।

इसे भी पढ़ें-अदरक के छिलके को पानी में उबालने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हदमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Shutterstock, Herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।