काले रंग का कपड़ा पहनना तो हर किसी को पसंद है, तभी तो लोग अपनी अलमारी में काले रंग के शर्ट, टॉप, जीन्स और कुर्ती समेत कई सारी ड्रेसेज काले रंग की रखते हैं। ऐसा कोई इंसान नहीं होगा जिसे काला रंग पसंद नहीं होगा या काले रंग का कपड़ा उसके पास होगा नहीं। काल कपड़ा एक ऐसा कपड़ा है, जो हर किसी को पसंद होता है, जिसे लोग ऑफिस कॉलेज, पार्टी और फंक्शन समेत कई जगहों पर पहनना पसंद करते हैं। आज के इस लेख में हम आपके साथ काले रंग के कपड़े से जुड़ी कुछ खास जानकारी शेयर करेंगे। अक्सर काले रंग के कपड़े के साथ यह परेशानी जरूर होती है, जिसमें नए काले रंग के कपड़े 2-4 वॉश में फेड हो जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको फेड हुए काले कपड़े को फिर से नया बनाने या उसके काले रंग को वापस रंगने या लाने का एक बढ़िया जुगाड़ बताएंगे।
फेड हुए काले रंग के कपड़े को ऐसे करें ठीक
फेड हुए काले रंग के कपड़े में फिर से जान डालने के लिए आप कॉफी का उपयोग कर सकते हैं। बता दें कि आप कॉफी का उपयोग न सिर्फ पीने के लिए उपयोग कर सकते हैं, बल्कि इसका उपयोग आप अपने काले कपड़ों में फिर जान डालने या उसके फेड हुए रंग को वापस लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि आपकी फेवरेट कुर्ती या शर्ट का रंग उड़ गया है, तो उसे ठीक करने में आपकी मदद करेगा कॉफी। कॉफी का उपयोगआप नीचे बताए तरीकों से करें और अपने काले कपड़ों की खोई हुई चमक को दोबारा से पाएं।
कैसे करें फेड हुए काले कपड़े को ठीक करने के लिए कॉफी का उपयोग
- कपड़ों को कॉफी से काला करने के लिए एक मग पानी में 3-4 चम्मच कॉफी पाउडर डालें।
- अब कॉफी को पानी में अच्छे से खौला लें और उसमें फेड हुए काले कपड़े को डुबोकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें।
- कपड़ों को दो घंटे के लिए छोड़ने के बाद आप उसे निचोड़ कर सुखों लें।
- कपड़े सूख जाए, तो उसे नॉर्मल पानी में भिगोकर अच्छे से साफ करलें, ताकी कॉफी न रह जाए।
- अब कपड़े को फिर से सूखों लें और सूखने के बाद प्रेस कर कपड़ों का उपयोग करें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों