कपड़ों के किनारों से नहीं निकलता है मैल तो ऐसे करें झटपट साफ

कपड़ो के किनारों को साफ करने का सबसे आसान और पहला तरीका यह है कि जिस भी आपको कपड़े धोने हों उससे एक दिन पहले कपड़ों के किनारों पर फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर एजिस पर लगाकर छोड़ दें।  

how to clean outer edges of clothes

Cleaning Tips For Edges Of Clothes: ऐसा कई बार होता है कि हम कपड़े हाथ से धोएं या वाशिंग मशीन में, लेकिन कपड़े के किनारे गंदे ही रह जाते हैं। कपड़े यूं तो पूरे साफ हो जाते हैं मगर किनारों पर लगी गंदगी या निशान हटते ही नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना ज्यादा मेहनत किये और बिना कपड़ों को ब्रश से ज्यादा रगड़े फटाफट कपड़ों के किनारों पर लगी गंदगी या निशानों को हटा सकते हैं।

कपड़ों के किनारों को साफ करने के लिए लें फिटकरी

tips to clean edges of clothes

कपड़ो के किनारों को साफ करने का सबसे आसान और पहला तरीका यह है कि जिस भी आपको कपड़े धोने हों उससे एक दिन पहले कपड़ों के किनारों पर फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर एजिस पर लगाकर छोड़ दें। इसके बाद अगले दिन बहुत हल्के हाथ से ब्रश से रगड़ें। ध्यान रहे ज्यादा नहीं रगड़ना है नहीं तो कपड़ा किनारे से फट सकता है। हल्के हाथ से धीरे-धीरे रगड़ें और फिर कपड़े को धो लें।

कपड़ों के किनारों को साफ करने के लिए लें कोलगेट

कपड़े के किनारों पर कोलगेट लगाकर उसे एक घंटे के लिए छोड़ दें। फिर उसके बाद कोलगेट जब सूख जाए तो उसे गर्म पानी से हटायें और थोड़ा सा डिटर्जेंट इस्तेमाल करते हुए उसे हाथ से ही घिसें। ऐसा करने से आपके कपड़े के किनारे बिलकुल साफ हो जाएंगे और कपड़े को कोई नुकसान भी नहीं होगा। यहाँ तक कि कपड़े का किनारों पर से जो रंग चला जाता है वह भी नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:क्रेट की मदद से घर पर तैयार करें बच्चों के लिए खिलौना

कपड़ों के किनारों को साफ करने के लिए लें नींबू और सोडा

how to clean edges of clothes

कपड़ों के किनारों को साफ करने के लिए अप नींबू और सोडे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक कटोरी में सोडा लेना पड़ेगा और फिर नींबू को आधा काट कर उसे सोडा में डालें और फिर उस नींबू सोडा को कपड़े के किनारों पर घिसें। 10 से 15 मिनट घिसने के बाद उसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें और कुछ देर बाद कपड़े के किनारों को धो दें। इससे गंदगी चली जाएगी।

अगर आप भी लाख कोशिशों के बाद भी कपड़े के किनारों को साफ नहीं कर पाते हैं तो इस लेख में बताये गए इजी टिप्स की मदद से कपड़ों के किनारों को आसानी से साफ करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP