RO Water Bottle को साफ करने के लिए अपनाएं ये क्लीनिंग हैक्स

RO Water Bottle में 20 से 30 दिन तक लगातार पानी रखने से उस पर गंदगी, चिकनाई जम जाती है, जिसके कारण उसके अंदर से बदबू आने लगती है। ऐसे में बोतल का समय पर साफ करना जरूरी होता है।

 
pani ki bottle kaise saaf karein

Gallan Cleaning Easy Tips: :स्कूल से लेकर ऑफिस और पीजी में अक्सर आरओ मशीन या आरवो बोतल का इस्तेमाल किया जाता है। हम सभी साफ और प्यूरीफाई पानी पीना पसंद करते हैं। ऐसे में लोग अगर अपने घर पर प्यूरीफाई वाटर मशीन नहीं लगाते हैं तो वह बाजार में मिलने वाला प्यूरीफाई पानी खरीदकर लाते हैं। ऐसे में पानी वाली बोतल को समय पर धोना जरूरी होता है। अगर इन्हें समय पर क्लीन न किया जाए तो यह देखने के साथ इसमें मौजूद पानी की स्वाद भी अजीब हो जाता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से इसे क्लीन कर सकती हैं।

बोतल साफ करने के आसान टिप्स

gallon saaf karmne ka tarika

घर में मौजूद आरवो बोतल के ऊपर पीलापन नजर आने से पहले उसे साफ कर दें, तो यह बिल्कुल नया जैसा बना रहेगा। इसके लिए सबसे पहले बोतल में मौजूद पानी को दूसरे बर्तन में निकाल लें। क्लीनिंग के लिए एक बर्तन में 7-8 चम्मच सिरका लें। इसके साथ ही इसमें गर्म पानी डालकर मिक्स करें। अब इस घोल को बोतल में डालकर क्लीनिंग ब्रश की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इसके साथ ही बाहर के हिस्से को साफ करने के लिए कपड़े को विनेगर से गिलाकर उसके ऊपर रगड़ें। इस प्रोसेस को महीने में 1 बार जरूर करें।

बोतल की बदबू और पीलापन कैसे साफ करें

bottle cleaning hacks

बोतल से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा लेकर उसमें नींबू का रस मिलाएं। मिक्सर को मिक्स करके इसे बोतल के अंदर डालकर अच्छे से हिलाएं। 10 मिनट छोड़ने के बाद इसे पानी की मदद से धोकर धूप में सूखा लें।

नीम की पत्ती से करें बोतल साफ

bottle cleaning tips with neem leaves

बोतल की सफाई के लिए आप नीम की पत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक दो गिलास पानी लें। अब इसमें 1 चम्मच नींबू का रस नीम की कुछ पत्तियां डालकर अच्छे से उबालें। उबाल आने के बाद पानी को छानकर कंटेनर में निकाल लें। अब इस पानी का यूज बोतल को साफ करने के लिए कर सकते हैं।

इसके अलावा आप वाइट विनेगर, नींबू का रस, बेकिंग सोडा और पानी को मिक्स कर एक घोल तैयार करें। अब इसे ब्रश की मदद से बोतल के अंदर रगड़कर साफ करें।

इसे भी पढ़ें-क्या आपने कभी घर के इन कामों के लिए इस्तेमाल किया है Ice Cube?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit-Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP