स्पैम कॉल यानी की फर्जी कॉल काफी ज्यादा हमें परेशान करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि अचानक से कभी भी हमें स्पैम कॉल आ जाता है। स्पैम कॉल के कारण कई परेशानियां भी होती हैं। इसके तहत काफी स्कैम हो रहे हैं। कई बार स्पैम कॉल के बाद कुछ लिक्स आते हैं जिसे एक बार क्लिक करने के बाद हमारा सारा पैसा उनके अकाउंट में चला जाता है। अगर आप भी एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल करती हैं और आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हम आपको कुछ कास सेटिंग्स के बारे में बताने वाले हैं।
स्मार्टफोन में कुछ ऐसी सेटिंग होती है जिसे आप बदल देती है तो आपको स्पैम कॉल आना बंद हो सकता है। ऐसे में अगर आप स्पैम कॉल ब्लॉक करना चाहती है तो आपको कुछ खास टिप्स को फॉलो करना चाहिए।
स्पैम कॉल को कैसे करे ब्लॉक
- स्पैम कॉल को ब्लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले डाइल पैड पर जाना होगा।
- यहां आपको कॉल सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
- कॉल सेटिंग में आपको कालर आई डी का विकल्प मिलेगा। इस पर जाना है।
- स्पैम आईडी का विकल्प दिखेगा उसे ऑन कर दें।
- इसके साथ ही आपको फिल्टर स्पैम कॉल का भी विकल्प दिखेगा।
- अगर आप इन दोनों विकल्प को ऑन कर लेती हैं तो आपको स्पैम कॉल से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
स्पैम कॉल को कैसे मिलता है आपका नंबर
खैर जब भी हमें स्पैम कॉल आता है तो सबसे पहले दिमाग में यही सवाल आता है कि आखिर स्पैम कॉल करने वाले को हमारा नंबर कैसे मिलता है। बता दें कि स्पैम कॉल करने वाले हमारा नंबर स्टोर से भी मिल सकता है। जब हम शॉपिंग करने जाते है तो अपना नंबर देते हैं। ऐसे में वहां से भी हमारा नंबर लीक होता है। मोबाइल नंबर हमारे लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। हमारे फोन में हमारा सारा डाटा मौजूद होता है।
इसे भी पढ़ें :Spam Calls से हैं परेशान? लें इन टिप्स की मदद
खासकर एंड्रॉयड फोन में काफी ज्यादा स्पैम कॉल आती हैं। ऐसे में अगर आप भी अब तक स्पैम कॉल से परेशान थे तो इससे बेहतर तरीका आपको और कुछ नहीं मिल सकता है। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instgaram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों