गुम हो गया है ATM Card? तो ऐसे कराएं ब्लॉक

ATM Card: एटीएम चोरी या गुम हो जाने के बाद आपको इसे ब्लॉक जरुर करवा लेना चाहिए। यहां हम आपको घर बैठे डिएक्टिवेट करने का तरीका बताएंगे।

how to block atm card if you lost

ATM Card: इस तकनीकी दौर में धोखाधड़ी के कई मामले सामने आते हैं। खासकर बात मनी ट्रांसफर की करें तो इसमें आए दिन काफी ज्यादा फ्रॉड देखने को मिलता है। एटीएम कार्ड से लेकर यूपीआई अकाउंट तक किसी भी माध्यम से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। इससे बचना बेहद जरुरी है। ऐसे में अगर आपका एटीएम कहीं गुम या चोरी हो जाए, तो सबसे पहले आपको इसे डिएक्टिवेट करा लेना चाहिए। क्योंकि इसके दुरुपयोग होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपके या आपके किसी दोस्त या रिश्तेदारों के साथ कभी ऐसा हुआ है तो आप उसे एटीएम ब्लॉक करने की सलाह दे सकती हैं। यहां हम आपको बताएंगे घर बैठे एटीएम ब्लॉक करने का आसान सा तरीका, जिसकी मदद से आप तुरंत अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं-

एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे कराएं (How To Block ATM Card)

atm card protection tips

ऑनलाइन करें एटीएम ब्लॉक

अगर आपका एटीएम कार्ड गुम हो गया है तो इसे ऑनलाइन ब्लॉक कर सकती हैं। इसके लिए आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नेट बैंकिंग सेक्शन में लॉग इन करें। यहां साइन इन करने के बाद, कार्ड होल्डर एटीएम कारड ब्लॉक पर क्लिक करें। फिर, जरुरी डिटेल्स को भरने के बाद अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकती हैं।

हेल्पलाइन नंबर को करें कॉन्टैक्ट

how to protect atm card in hindi

अगर आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक या डिएक्टिवेट करना चाहती हैं तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट से आप हेल्पलाइन कॉन्टैक्ट नंबर निकाल सकते हैं। इसके बाद उन्हें कॉल करके सारी बातें बता दें।

बैंकिंग ऐप की लें मदद

आजकल लगभग सारे बैंकों के मोबाइल ऐप आ गए हैं। इसके माध्यम से ग्राहकों को कई सारी सुविधाएं दी जाती है। इस ऐप के जरिए आप एटीएम कार्ड को भी ब्लॉक करवा सकती हैं। लेकिन, इससे पहले आपको अपने मोबाइल में ये बैंकिंग ऐप इंस्टॉल का करना जरुरी है।(बैंक अकाउंट नंबर के बिना कर सकते हैं ट्रांजक्शन)

इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला 2.0 के तहत लेना चाहती हैं फ्री में गैस सिलेंडर तो कनेक्शन लेने के लिए आज ही करें ऐसे अप्लाई

मैसेज से भी कर सकते हैं एटीएम ब्लॉक

how to block your debit card at home

कई बैंक अपने ग्राहकों को मैसज करके एटीएम ब्लॉक कराने की सुविधा देते हैं। इसके लिए आपको अपने बैंक का वो खास नंबर जानना जरुरी है। इसके बाद आप अपने एटीएम ब्लॉक करने के लिए उस नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।(टेक्स्ट लिखकर ऐसे बनाएं वीडियो)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP