herzindagi
khatmal how to remove in hindi

खटमल से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू नुस्खे, तुरंत दिखेगा असर

क्या आपके घर में भी है खटमल और ढूंढ रहे हैं इससे छुटकारा पाने के असरदार उपाय? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां से आपको खटमल से निजात पाने के कुछ आसान टिप्स की जानकारी मिल सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-05-21, 16:48 IST

खटमल बिस्तर या फर्नीचर पर रहने वाला एक आम घरेलू कीट है, जो हमारे लिए बहुत सारी परेशानी पैदा कर सकता है। रात में बेड पर सोने के दौरान ये खूब काटते हैं और स्किन पर खुजली, लालिमा और सूजन जैसी स्थिति पैदा कर देते हैं। यही नहीं, खटमल के काटने से एलर्जी की समस्या भी होने लगती है। हालांकि, ऐसा बहुत दिनों तक बिस्तर को धूप नहीं दिखाने, सीलन और गंदगी के कारण होता है। खटमल दिखने में लाल-भूरे रंग के और आकार में चपटे होते हैं, जो इंसानों का खून पीकर जिंदा रहते हैं। यही कारण है कि लोगों की रातों की नींद गायब हो जाती है। अगर आपकी भी इस खटमल ने रातों की नींद उड़ा दी है और आप इसे घर से भगाने के उपाय सर्च कर रही हैं, तो यहां से आइडिया ले सकती हैं। इस आर्टिकल में हमने खटमल से छुटकारा पाने के कई घरेलू नुस्खे बाताए हैं, जिसे आप भी अपना सकती हैं।

खटमल भगाने के उपाय 

how to treat bed bugs home remedies

लैवेंडर का तेल

लैवेंडर का तेल भी खटमलों छुटकारा दिलाने में काफी असरदार साबित होता है। इस के लिए आप एक बर्तन में कप पानी लें। फिर उसमें 10 बूंद लैवेंडर का तेल मिलाएं। इस मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर कर अच्छी तरह मिला लें। अब, आप इस लिक्विड को प्रभावित क्षेत्रों पर स्प्रे कर सकते हैं। इससे खटमल कुछ ही दिन में गायब होने लगेंगे।

नींबू का रस है असरदार

how to avoid bed bugs

नींबू का रस खटमलों के लिए एक प्राकृतिक विकर्षक के रूप में साबित हो सकता है। आप इसकी मदद से आसानी से खटमलों से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए आपको एक स्प्रे बोतल में नींबू का रस और पानी का मिश्रण भर लेना है। फिर, इसे बेड के किनारों और प्रभावित क्षेत्रों पर स्प्रे कर देना है। नींबू के गंथ से खटमल झटपट भागने लगेंगे।

लहसुन से भगा सकते हैं खटमल

how to avoid bed bugs in hindi

लहसुन की तीखी गंध खटमलों को दूर भगाने में हेल्पफुल होती है। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस, लहसुन की कुछ कलियों को कुचलकर थोड़ी मात्रा में इसे बेड या फर्नीचर के प्रभावित क्षेत्रों में रख दें। ऐसा करने के बाद आपको हफ्ते भर में असर दिखने लगेगा।

गर्म पानी से दूर करें खटमल

गर्म पानी खटमलों को मारता है। इसके लिए आपको 120 डिग्री फारेनहाइट यानी 49 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर पानी का गर्म कर लेना है। फिर इसे प्रभावित क्षेत्रों पर डालकर अच्छी तरह से धो लेना है। ये उपाय आप कम से कम सप्ताह में दो बार जरूर करें। इससे आपको खटमल से छुटकारा मिल सकता है। 

इसे भी पढ़ें- उपयोग करें ये घरेलू नुस्‍खे, बिस्तर में छिपे खटमल आसानी से भाग जाएंगे

खटमल हटाने में वैक्यूम क्लीनर भी है प्रभावी

how to prevent bed bugs home remedy

वैक्यूम क्लीनर का उपयोग करके खटमलों और उनके अंडों को हटाया जा सकता है। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है, तो आप इसका इस्तेमाल बिस्तर और फर्नीचर की सफाई में भी कर सकते हैं। ऐसा करने से वहां मौजूद खटमल भी साफ हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- इन 2 उपायों से मिट जाएगा घर से खटमलों का नामोनिशान

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।