कान्स से लेकर मेट गाला में हर साल दुनिया भर के सेलेब्स शिरकत करते हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर ईशा अंबानी तक सभी अपनी प्रेजेंस इस इवेंट में दर्ज करवा चुके हैं। सेलेब्स के अलावा भी इस इवेंट में कई बड़े प्रेस से जुड़े लोग आते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप भी इन बड़े इवेंट का हिस्सा बन सकती हैं।
कान्स फिल्म फेस्टिवल और मेट गाला जैसे कार्यक्रमों में बाहरी लोगों को भाग लेना कठिन हो सकता है, क्योंकि ये कार्यक्रम आमतौर पर विशेष और आमंत्रण-पर-आधारित होते हैं। हालांकि, यहां कुछ सुझाव दिए गए हैं जिनसे आपके यात्रा में सफलता की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।
नेटवर्किंग
फिल्म उद्योग में मजबूत नेटवर्क बनाएं। फिल्म फेस्टिवल, फैशन इवेंट और अन्य उद्योग संबंधित सभाओं में भाग लें। लोगों से मिलें, सही संपर्क बनाएं और अपनी यात्रा में रुचि व्यक्त करें। कभी-कभी, संपर्क आपकी मदद कर सकते हैं और आमंत्रण प्राप्त करने या मूल्यवान जानकारी प्रदान करने में मदद कर सकते हैं।
इवेंट में स्वयंसेवी या कार्य करें
कान्स फिल्म फेस्टिवल और मेट गाला दोनों ही कार्यक्रमों को संचालित करने के लिए बहुत सारे कर्मचारी और स्वयंसेवकों की आवश्यकता होती है। इन तरीकों से भी आपको एंट्री मिल सकती है।
पार्टी में एंट्री के केवल 4 तरीके होते है
बता दें कि कान्स फिल्म समारोह में भाग लेने के अनिवार्य रूप से चार तरीके हैं। पहले किसी फिल्म के साथ, दूसरा प्रेस के रूप में, तीसरा संरक्षक के रूप में, या स्टाफ के रूप में और एक नियमित दर्शक सदस्य के रूप में उत्सव में भाग ले सकते हैं आप। कान्स हो या मेट गाला इन इवेंट्स का टिकट खरीदना संभव नहीं है।
मान्यता प्राप्त लोगों को मिलती है एंट्री
आम तौर पर, मुख्य त्यौहार पर स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए, आपको मान्यता प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। अगर आप फिल्म उद्योग का हिस्सा नहीं हैं तो भी मान्यता प्राप्त करना होगा। इसके लिए काफी लंबी प्रोसेस को आपको फॉलो करना होगा। इसके बावजूद जरूरी नहीं होता है कि आपको आने की अनुमति मिलें।
इसे जरूर पढ़ें- जानें कब और कहां देख सकती हैं आप मेट गाला लाइव
क्या है मेट गाला?
हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि यह एक फंड रेजर कॉस्टयूम पार्टी है। इस इवेंट को कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट गाला के रूप में भी जाना जाता है। यह गाला न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपोलिटन 'म्यूजियम ऑफ़ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट' को डेडिकेटेड एक फंडरेजर है।
इसे जरूर पढ़ें-ऑस्कर अवॉर्ड के बारे में जानें ये खास रोचक तथ्य
मेट गाला की टिकट
हर साल मेट गाला की टिकट का दाम बढ़ता घटता रहता है। रिपोर्ट्स के मानें तो इस साल टिकट का प्राइस 50 हजार अमेरिकी डॉलर है जो लगभग 40 लाख 97 हजार रुपये है। अगर किसी सेलेब्स के साथ आप जाती हैं तो आप वहां अपने लिए टेबल भी बुक कर सकती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों