Cannes Film Festival 2023: डॉली सिंह से लेकर रूही दोसानी तक, रेड कार्पेट पर नजर आएंगे ये इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर

हर साल की तरह इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 मई से शुरू होगा। इस दौरान कई फिल्मी हस्तियां, इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर भी मौजूद रहेंगे। 

 
cannes film festival  indian instagram influencers list

दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक कान की शुरुआत 16 मई से हो रही है। हर साल की तरह इस बार भी कान फिल्म फेस्टिवल में कई फिल्मों की शानदार स्क्रीनिंग होने वाली है। इस बार कान फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और मानुषी छिल्लर भी डेब्यू करने जा रही हैं। सिर्फ यही नहीं, कान फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी नजर आएंगे। चलिए हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से इंस्टाग्रामइन्फ्लुएंसर रेड कार्पेट पर नजर आएंगे।

1) डॉली सिंह

View this post on Instagram

A post shared by Dolly Singh (@dollysingh)

सोशल मीडियाइन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर डॉली सिंह कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। डॉली सिंह के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

एक इंटरव्यू में डॉली सिंह ने यह कहा, "कान फिल्म फेस्टिवल भारतीय कलाकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का एक महत्वपूर्ण मंच रहा है। वर्षों से भारतीय प्रतिभा ने न केवल भारतीय सिनेमा को विश्व मंच पर लाया है बल्कि सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ने औरसंस्कृति के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में भी मदद की है।"

इसे जरूर पढ़ें-आखिर कितनी सच्ची होती है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की ऑनस्क्रीन लाइफ

2)रूही दोसानी

कंटेंट क्रिएटर और सोशल मीडियाइन्फ्लुएंसर रूही दोसानी कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रूही कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान जेंडरलेस फैशन को फिर से परिभाषित करेंगी। एक इंटरव्यू में रूही दोसानी ने कान के बारे में बात करते हुए कहा, "विदेशी ग्रुप से शुरुआत करने और अपने देश वापस आने के बाद मुझे नहीं पता था कि एक कलाकार के रूप में मेरी यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी। मेरा विजन हमेशा अपने क्राफ्ट के साथ फिर से वैश्विक होने की थी। फैशन और अपने देश के प्रति प्यार को दिखाने के लिए मैं इस मंच की आभारी रहूंगी।"

सोशल मीडियाइन्फ्लुएंसर रूही दोसानी के वीडियो काफी अलग और यूनिक होते हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। रूही दोसानी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

इसे भी पढ़ें-इंस्टाग्राम का करती हैं इस्तेमाल तो जानिए इससे जुड़ी जरूरी ट्रिक्स

3)रणवीर अल्लाहबादिया

रणवीर अल्लाहबादिया मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस मैन और कंटेंट क्रिएटर हं। इंस्टाग्राम पर BeerBiceps की शुरुआत रणवीर ने साल 2015 में की थी और आज इनका नाम भारत के सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में आता है। इनकी कंपनी के कई सारे यूट्यूब चैनल हैं और हजारों लोग इन्हें फॉलो भी करते हैं। रणवीर अल्लाहबादिया भी कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स

4)निहारिका एनएम

View this post on Instagram

A post shared by Niharika Nm (@niharika_nm)

निहारिका एनएम नेटफ्लिक्स के यूट्यूब शो बेहेंसप्लेनिंग पर एक अतिथि भूमिका निभाई थी। इंस्टाग्राम पर निहारिका को 3.2 मिलियन फैन फॉलो करते है। सिर्फ यही नहीं, निहारिका के वीडियो स्मृति ईरानी भी शेयर करती रहती हैं। YourStory की रिपोर्ट के अनुसार, निहारिका चैपमैन विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया में एक केस स्टडी कर रही हैं और वहां अपनी एमबीए की पढ़ाई कर रही हैं। वह भी दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल कान में इस साल डेब्यू करने जा रही हैं।

आपको इन इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर के बारे में जानकर कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP