आखिर कितनी सच्ची होती है सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की ऑनस्क्रीन लाइफ

करोड़ों लोग सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर की ऑनस्क्रीन लाइफ से प्रेरित हो जाते हैं और उनकी जैसी लाइफ जीने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या वास्तव में उनकी लाइफ वैसी होती है जैसी वह ऑन स्क्रीन दिखाते हैं। 

 
social media influencers life in reality in hindi

इंस्टाग्राम आज एक बहुत कॉमन और पॉपुलर ऐप बन चुका है और करीबन हर कोई इसका उपयोग करता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स की ऑन स्क्रीन लाइफ असल में पूरी वैसी नहीं होती है जैसे वह नजर आती है। पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया पर लोगों को प्रभावित करने के लिए ब्रांड्स सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स का सहारा लेती हैं। इनमें हर महीने पांच हजार रुपये पाने वाले इन्फ्लुएंसर भी हैं और पांच लाख या इससे अधिक कमाने वाले भी। इन सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स का सीधा सा फंडा यह है कि 'जितने ज्यादा फॉलोअर, उतनी ज्यादा कमाई' और इसके लिए वह कई तरह के झूठ भी लोगों के सामने पेश करते हैं जिसे आम जनता सच मान लेती है।

असल जिंदगी को पूरी तरह नहीं दिखाते हैं

what is social media influencers reality life

जॉर्डन बंकर जो सिर्फ 24 साल की सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर हैं जो मेकअप, फैशन और मॉडलिंग से जुड़ी हुई चीजों को लोगों के साथ शेयर करती हैं लेकिन वास्तविकता फैशन की दुनिया से जुड़े ग्लैमर से बहुत दूर है। वह बिस्तर में अपने आरामदायक पजामा में लेट कर मजे लेती हैं बल्कि लोगों के सामने यह नजर आता है कि वह हमेशा अप-टू-डेट रहती हैं और हमेशा फैशनेबल कपड़े पहनती हैं।

मीडिया के अनुसार बंकर का यह भी कहना है कि उनकी असल दुनिया इंस्टा की दुनिया से बिल्कुल अलग है। (ये 14 चीजें सोशल मीडिया पर करेंगी शेयर तो उड़ेगा मजाक और हो जाएगी मुश्किल)लोगों को लगता है कि इनफ्लूएंसर्स की लाइफ बहुत अच्छी और बेहतरीन होती है और हमें बहुत लैविश लाइफ जीने की आदत होती है पर मैं आम जनता को यह बताना चाहती हूं कि हमारी लाइफ पूरी वैसी नहीं होती है जो आपको ऑन स्क्रीन नजर आती है।

इसे जरूर पढ़ें: इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो आपके काम आ सकते हैं ये सीक्रेट हैक्स

आलीशान जिंदगी दिखाने के चक्कर में गहने भी चुराए

हाल ही में चेन्नई की एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर ने आलीशान जिंदगी दिखाने के चक्कर में एक बंद घर से नकदी और आभूषण चोरी किए जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्हें यह पता चला कि उसने अपनी शानदार जीवन शैली को जारी रखने के लिए घर से चोरी की। (कुछ ऐसी होती हैं फीमेल फेसबुक यूजर्स)कीमती सामान चुराया था और वह नहीं चाहती थी कि लोगों को उनकी सच्चाई पता चले। सिर्फ यही नहीं, 33 वर्षीय महिला अनीश कुमारी ने भी पुलिस से अनुरोध किया कि वह उसकी तस्वीर मीडिया को जारी न करे क्योंकि इससे उसके फॉलोवर्स के बीच उनकी इमेज को नुकसान होगा। इन इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ शिकायतें आए दिन मीडिया में छाई रहती हैं लेकिन फिर भी लोग उनकी लाइफस्टाइल से प्रेरित होकर अपनी लाइफ को चेंज करने की कोशिश करते हैं।

इसे भी पढ़ें-इंस्टाग्राम का करती हैं इस्तेमाल तो जानिए इससे जुड़ी जरूरी ट्रिक्स

इतना ही नहीं, आपको बता दें कि वर्चुअल इनफ्लूएंसर्स जैसे Lu do Magalu और Miquela Sousa के लाखों फॉलोअर्स बना लिए हैं। लग्जरी ब्रांड प्रादा ने उसी नाम की खुशबू को बढ़ावा देने के लिए कैंडी नाम का एक वर्चुअल म्यूज को भी विकसित किया। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2020 में कोविड-19 की रोकथाम के लिए वर्चुअल इनफ्लूएंसर्स का यूज किया था।

इससे यह बात तो साबित होती है कि एक तरफ जहां आम जनता सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स की लाइफ से प्रेरित होकर खुद को बदल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार इनकी मदद से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है। लोगों को यह समझना बेहद जरूरी है कि जो चीजें वह सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स से जुड़ी हुई देखते हैं वह पूरी तरह से सच नहीं होती है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP