शिशु के चेकअप से लेकर वैक्सीनेशन तक सरकार करेगी आपकी मदद, ऐसे करें योजना में अप्लाई

सरकार की तरफ से कई सारी स्कीम को लोगों के हित के लिए शुरू किया जाता है। अगर आप सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का फायदा उठाना चाहती हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

what is surakshit matritva aashwasan suman yojana in hindi

गर्भवती महिलाओं को और नवजात शिशुओं को अधिक सुरक्षा की आवश्यकता होती है। इसके लिए हमारे देश की सरकार और राज्य सरकार अलग-अलग स्कीम को शुरू करती रहती हैं। पीएम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना 2019 के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव के 6 महीने बाद और बीमार नवजात शिशुओं को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा। आप भी इस योजना में आसानी से अप्लाई करके सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकती हैं।

क्या है सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना?

surakshit matritva aashwasan suman yojana

केंद्र सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2019 को सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना को शुरू किया गया था। इस योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला तथा उनके शिशु को विभिन्न प्रकार की नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती है। इस योजना के कारण गर्भवती महिलाएं एवं उनके बच्चों की मृत्यु दर में गिरावट भी देखी गई है।

आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत आप 6 महीने तक कई प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं का नि:शुल्क लाभ उठा सकती है। इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत कई अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।

किन सुविधाओं का मिलेगा आपको लाभ?

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अंतर्गत कई सुविधाएं गर्भवती महिलाओं एवं उनके नवजात शिशुओं के लिए कई सारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। (मां बनने वाली हैं तो उठाएं इस सरकारी योजना का फायदा, हॉस्पिटल में मिलेंगी कई मुफ्त सुविधाएं)जैसे कि बच्चे के जन्म से पहले चेक अप, नवजात के चेकअप के लिए विजिट, आईरन सप्लीमेंट, मैनेजमेंट ऑफ सिक न्यू नेट्स एंड इन्फेंट्स, जीरो डोज वैक्सीनेशन आदि।

इसे भी पढ़ें-20 घंटे के अंदर महिलाओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए

योजना में कैसे करें अप्लाई?

सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आप इस योजना के लिए अप्लाई कर रही हैं तो आपको भारत की स्थाई निवासी होना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत केवल कम आय वर्ग वाले परिवार ही आवेदन कर सकते हैं। आपको पास निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता की डिटेल्स, राशन कार्ड जरूर होना चाहिए।

अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)। इसके बाद आपको होम पेज पर आपको अप्लाई पर क्लिक करना होगा। फिर आपको फॉर्म में अपनी जानकारी को भरना होगा और डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसे भी पढ़ें: इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस

इस तरह से आपका फॉर्म पूरा भर जाएगा। इसके बाद अगर आप अलग से लॉगइन करना चाहती हैं तो वह भी कर सकती हैं। इसमें आपको वेबसाइट पर जाकर होम पेज में लॉग इन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आप अपने फॉर्म को चेक कर पाएंगी।

इस तरह से आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP