मां बनने का एहसास हर महिला के लिए बहुत खूबसूरत पल होता है। मां बनने के कारण कई सारी हेल्थ से जुड़ी हुई जिम्मेदारियां परिवार पर भी सामने आने लगती हैं। आपको बता दें कि गर्भवती महिलाओं को कई सारे टेस्ट और समय-समय पर चेकअप कराने पड़ते हैं। इन सभी टेस्ट में खर्च भी बहुत अधिक हो जाता है लेकिन समय-समय पर सरकार कई सारी योजनाएं गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू करती रहती हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे जननी सुरक्षा योजना 2022 में अप्लाई करके कई सारे सरकारी फायदों का लाभ उठा सकती हैं।
क्या है जननी सुरक्षा योजना?
इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू किया गया है। आपको बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा और सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करवाना है। इसके लिए सरकार आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को सरकारी हॉस्पिटल में टेस्ट और जांच नि:शुल्क मिलती है।
साथ ही बच्चे के जन्म के बाद भी जांच नि:शुल्क ही होती है। इस योजना से शिशु और योजना के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायता दी जाती है। आपको बता दें कि यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आती है।
इसे जरूर पढ़ें- इस योजना से आपकी बेटी को शिक्षा में मिलेगा खूब फायदा, जानिए पूरा प्रोसेस
कैसे मिलता है इस योजना से लाभ?
आपको बता दें कि इस योजना से गर्भवती महिला को कई तरह के लाभ मिलते हैं। आपको बता दें कि यदि कोई गांव क्षेत्र की महिला गर्भवती होती है तो उन्हें जननी योजना से 1400 रुपये मिलतें हैं। इसके अलावा शहर की महिलाओं को 1 हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाते हैं।
आपको बता दें कि अगर किसी महिला का प्रसव सरकारी हॉस्पिटल में होता है तब उन्हें 5 हजार रुपये मिलता है लेकिन यह 5 हजार रुपये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दिए जाते हैं। इसके अलावा इस योजना में आवेदन करने वाली महिला के पहले शिशु के जन्म होने पर 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
आपको बता दें कि शिशु के जन्म के बाद गर्भवती महिलाओं को 6 हजार रुपये की सम्मान आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही अगर कोई महिला गर्भवती है और वह आंगनवाड़ी में या फिर सरकार की आशा चिकित्सकों की मदद से घर पर अपने बच्चे को जन्म देती है तो उन्हें 500 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है।
इसे भी पढ़ें- दो बेटियों वाले परिवार को इस योजना से मिलेगा फायदा ही फायदा
कैसे कर सकते हैं इस योजना में रजिस्टर
योजना का फायदा उठाने के लिए गर्भवती महिला को जब यह पता चले कि वह गर्भवती है तो वह अपने नजदीकी सरकारी हॉस्पिटल में रजिस्टर्ड कर सकती है। इसके बाद उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स को वेरीफाई करवाना होता और इसके बाद जननी कार्ड मिल जाता है जिससे गर्भवती महिलाएं सरकारी हॉस्पिटल में टेस्ट और जांच फ्री में ही करवा सकती हैं साथ ही कई तरह से आर्थिक सहायता उठा सकती हैं।
इस तरह से गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है। अगर आपके आसपास कोई गर्भवती महिला है तो उसे इस योजना के बारे में अवश्य बताएं।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों