herzindagi
intercaste marriage of maharashtra details

इंटर कास्ट शादी करने पर मिलेंगे 3 लाख रुपये, ऐसे करें इस सरकारी योजना में अप्लाई

अगर आप इंटर कास्ट मैरिज करने जा रही हैं तो आपको बता दें कि इंटर कास्ट मैरिज करने पर सरकार अपनी योजना के अनुसार 3 लाख रुपये दे रही है। 
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 12:33 IST

कई कपल इंटर कास्ट मैरिज करने की सोचते हैं लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते शादी नहीं करते हैं लेकिन इस बार सरकार भी आपकी इंटर-कास्ट मैरिज में मदद करेगी। हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें सरकार आपको स्कीम में अप्लाई करने पर 3 लाख रुपये देगी। इस योजना में अगर आप अप्लाई करना चाहते हैं तो यह लेख जरूर पढ़ें।

क्या है इंटर कास्ट मैरिज योजना?

INTERCASTE MARRIAGE SCHEME BENEFITS

अगर कोई सामान्य वर्ग की लड़का या लड़की अनुसूचित जाति के व्यक्ति से शादी करते हैं तो उसे महाराष्ट्र सरकार की अंतरजातीय विवाह योजना यानी इंटर कास्ट मैरिज के अनुसार 3 लाख रुपये मिलते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य जातियों के बीच हो रहे भेदभाव को कम करना है। साथ ही रूढ़िवादी विचारों को खत्म करने का भी मुख्य उद्देश्य इस योजना में रखा गया है।

आपको बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए हिंदू विवाह अधिनियम 1955 या विशेष विवाह अधिनियम 1954 के अनुसार आपको शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

इसे भी पढ़ें-सरकार देगी शादी के लिए लड़कियों को 51 हजार रुपये का शगुन, ऐसे करें अप्लाई

कैसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लाभ?

सबसे पहले आपको बता दों कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदक यानी जो भी लड़की या लड़का इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो लड़की की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा और लड़के की उम्र 21 साल से अधिक ही होनी चाहिए।

इस योजना के लिए महाराष्ट्र सरकार 50 हजार रुपये देगी और 2.50 लाख रुपये डॉ आंबेडकर फाउंडेशन की तरफ से मिलते हैं। अंत में आपको इस योजना से 3 लाख रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें-बेटी के जन्म से लेकर कॉलेज फीस की टेंशन होगी खत्म, इस योजना से मिलेंगे 1 लाख रुपये

किस तरह करें अप्लाई?

आपको बता दें कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, शादी प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र और बैंक अकाउंट की डिटेल भी होनी चाहिए। सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और उसके बाद उसमें आपको सारी डिटेल्स को भरना होगा।

इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स को उसमें अटैच करना होता है। ध्यान रखें कि जो भी डॉक्यूमेंट आप अप्लाई करें वह पहले से ही चेक कर लीजिए ताकि क्योंकि गलत जानकारी होने पर आपका फॉर्म रिजेक्ट भी हो सकता है। इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा। इस तरह से आपकी आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। फिर कुछ समय के बाद सरकार की इस योजना का लाभ मिल जाएगा।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।