
सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं को शुरू किया जाता है और इससे कई तरह के लाभ मिलते हैं। आपको बता दें कि सरकार बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और विकलांग नागरिकों के लिए इंदिरा गांधी पेंशन योजना को साल 2007 से शुरू किया है। इस योजना के अनुसार जो भी इस स्कीम में अप्लाई करेगा उसे हर माह पेंशन के रूप में एक निश्चित राशि दी जाती है।
इस योजना से बुजुर्गों, विधवा महिलाओं और विकलांग नागरिकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाता है। इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि आप कैसे इसमें अपने घर के बुजुर्गों को अप्लाई करवा सकते हैं।

सबसे पहले आपको यह बता दें कि इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवार के लोगों को आर्थिक लाभ प्रदान करना है। मुख्य रूप से गरीब परिवार के बुजुर्गों को, विधवा महिलाओं और विकलांग नागरिकों को इस योजना से लाभ देना होता है। इस स्कीम में अप्लाई करने से पेंशन की राशि सीधे अप्लाई करने वाले के बैंक अकाउंट में आती है। सामाजिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यह कल्याणकारी योजना भी है। आपको बता दें कि कई गरीब परिवार के बुजुर्गों को और विधवा महिलाओं को जीवन यापन में मदद करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
इसे जरूर पढ़ें- कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस
इस योजना में अप्लाई करने के लिए बुजुर्गों को, विधवा महिलाओं और विकलांग नागरिकों को की उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक भी हो सकती है। आपको बता दें कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ बीपीएल कार्ड धारकों को मिलता है यानी जिनके पास गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण पत्र होता है उन्हें ही सिर्फ इस योजना का लाभ मिल सकता है।
इसके साथ-साथ इस पेंशन योजना में दी जाने वाली राशि भी अलग-अलग होती है। आपको बता दें कि जिन बुजुर्गों को, विधवा महिलाओं और विकलांग नागरिकों को की उम्र 60 वर्ष से 79 है उनको 300 रुपये प्रतिमाह दिए जाते हैं और जिनकी उम्र 80 वर्ष या इससे अधिक होती है तो उन्हें 500 रुपये हर माह सरकार के द्वारा दिए जाते है।
इसे जरूर पढ़ें-सरकार देगी शादी के लिए लड़कियों को 51 हजार रुपये का शगुन, ऐसे करें अप्लाई
अप्लाई करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड और निवास प्रमाण पत्र ये सभी अवश्य होने चाहिए। इसके बाद अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इंदिरा गांधी पेंशन योजना फॉर्म को नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी से फ्री में ले सकते हैं। इसके बाद आपको उस फॉर्म में सारी जानकारी को सही से भरना होगा और इसके बाद डॉक्यूमेंट्स को फॉर्म के साथ में बीडीओ ऑफिस में जाकर के जमा करवाना होता है। जब सारी डिटेल्स वेरिफाई हो जाती है उसके बाद सरकार बैंक अकाउंट में पेंशन को भेजती हैं।
इस तरह से आपके घर में रहने वाले बुजुर्ग इस योजना से का लाभ उठा सकते हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।