कैसे करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरा प्रोसेस

इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CREDIT CARD FACILITY FARMERS

किसान क्रेडिट कार्ड भारतीय किसानों के लिये लॉन्च किया गया है ताकि उन्हें प्राइवेट जगहों से ज्यादा ब्याज दरों पर पैसा उधार ना लेना पड़ा। किसान आवश्यकता पड़ने पर इस कार्ड से लोन भी ले सकते हैं। यदि किसान समय पर भुगतान करते हैं तो इस लोन पर लागू ब्याज दर भी कम ही रहती है।

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

kisan credit card

किसानों को क्रेडिट के लिए गैर धन उधार देने वालों पर निर्भर रहना पड़ता था। पहले बैंकों से लोन लेना एक लंबी प्रक्रिया थी और इस तरह किसानों ने मनी लेंडर पर भरोसा किया था जिन्होंने बदले में उनका ब्याज दर के साथ शोषण भी किया। इसलिए किसान क्रेडिट कार्ड ऋण को सरकार लेकर आयी थी।

इसने किसानों को बिना किसी परेशानी के और कम कागजी कार्रवाई के साथ ऋण प्राप्त करने की अनुमति दी है। किसान क्रेडिट कार्ड लोन का मुख्य उद्देश्य किसानों को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है। आपको बता दें कि इससे फसल बीमा और सिक्योरिटी–मुक्त बीमा भी प्रदान किया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के बारे में जानकारी

  • लोन पर दी जाने वाली ब्याज दर 2.00% तक कम हो सकती है।
  • आपको बता दें कि बैंक 1.60 लाख रुपये तक के लोन पर सुरक्षा/ सेक्योरिटी नहीं मांगेंगे।
  • विभिन्न आपदाओं के खिलाफ फसल बीमा कवरेज उपयोगकर्ताओं को दिया जाता है।
  • आपको बता दें कि किसान की मृत्यु होने पर बीमा कवरेज प्रदान किया जाता है।
  • भुगतान अवधि फसल की कटाई और उसकी व्यापार अवधि के आधार पर तय की जाती है।
  • कार्ड धारक द्वारा अधिकतम 3.00 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है ।
  • आपको बता दें कि किसान जो अपना पैसा किसान क्रेडिट कार्ड अकाउंट में जमा करते हैं, उन्हें उच्च दर पर ब्याज मिलेगा।
  • शीघ्र भुगतान करने पर किसानों से साधारण ब्याज दर ली जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: World Cancer Day: इस तरह चुनें अपने लिए बेस्ट कैंसर बीमा प्लान

आवेदन भरने के समय इन डॉक्यूमेंट की होती है जरूरत

  • पूरा सही से भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • पहचान प्रमाण ( आप आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं )
  • पता प्रमाण ( आप इसके लिए भी आधार कार्ड का यूज कर सकते हैं। )
  • आय का प्रमाण

इसे जरूर पढ़ें:महिलाओं के लिए क्यों जरूरी है Life Insurance Policy, एक्सपर्ट से जानिए

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऐसे करें आवेदन

  • आप पास के बैंक पर जाएँ और वहां से फॉर्म ले लिजिए अगर आपका बैंक ऑनलाइन आवेदन की अनुमति देता है तो उसे वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • फिर आवेदन पत्र भरें और लोन अधिकारी के पास जमा करें।
  • सभी चीजों पर विचार करने के बाद लोन अधिकारी किसान क्रेडिट कार्ड लोन सीमा निर्धारित करेगा और लोन राशि 1.60 लाख से अधिक होने पर सिक्योरिटी मांगी जाएगी।
  • फिर सारी डिटेल्स फॉर्म में पूरी होने के बाद किसान क्रेडिट कार्ड आपको मिल जाएगा।

तो यह थी जानकारी किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: indiamart/krishijagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP