यूपी सरकार ने दोगुनी की विधवा पेंशन, जानें कितना मिलेगा फायदा

इस लेख में हम आपको इस यूपी विधवा पेंशन योजना के बारे में बताएंगे।

UP vidhwa pension yojana

यूपी सरकार द्वारा विधवा पेंशन योजना यूपी में विधवा महिलाओं की मदद के लिए शुरू की गई है। यह विधवा पेंशन योजना देश में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है। विधवा पेंशन योजना से सरकार उन महिलाओं को हर माह पेंशन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती है, जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है। इसके लिए आयु सीमा 18 साल से 60 साल निर्धारित की गयी है।

इस योजना में पहले सिर्फ तीन सौ रुपये ही मिलते थे लेकिन अब दोगुनी होने के बाद पांच सौ से एक हजार रुपये पेंशन के रूप में मिल सकती है।

आवेदन कैसे करें?

pesion scheme

1)सबसे पहले आप यूपी पेंशन योजना की वेबसाइट पर जाएं।

2)अब आपके सामने इसका होम पेज खुल जायेगा फिर आपको पेंशन से रिलेटेड ऑप्शन मिलेंगे।

3)आपको फिर अपना ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। ऑप्शन में आपको इनमें से एक ही सेलेक्ट करना होगा- वृद्धावस्था पेंशन योजना / विधवा पेंशन योजना / दिव्यांग पेंशन योजना।

4)ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा। यहाँ आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

इसे भी पढ़ें- सितंबर में नेशनल पेंशन सिस्टम में खाता खोलने से मिलेगा कमीशन, होगा फायदा ही फायदा

5)अब आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाएगा।

6)फिर आपको उसमें डॉक्युमेंट्स अपलोड करने होंगे। साथ ही सारी जानकारी भरनी होगी।

7)अंत में सबमिट पर क्लिक करना होगा फिर आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।

इन डॉक्युमेंट्स की होती है जरूरत

  • आधार कार्ड
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र

इसे भी पढ़ें- बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? क्या ऐसे ही सवालों के जवाब दें पाएंगे आप

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र

तो यह थी जानकारी यूपी विधवा पेंशन योजना के बारे में।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP