herzindagi
NANDA GORA DEVI YOJANA  HOW TO APPLY

इस योजना में सरकार देगी 50 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना में अप्लाई कर सकती हैं और इससे आपको क्या लाभ मिलेगा। 
Editorial
Updated:- 2022-09-25, 00:26 IST

भारत सरकार की तरफ से कई सारी स्कीम को शुरू किया जाता है जिससे कई सारे लाभ लोगों को मिलते हैं। अगर बात करें राज्य सरकार की तो समय-समय पर राज्य सरकार भी कई तरह की स्कीम से लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। आपको बता दें कि ऐसी ही एक योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू करी गई थी।

इस योजना का नाम उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना है। इस योजना से हमारे देश की लड़कियों को कई तरह से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस लेख में हम आपको इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे और इस योजना में आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं यह भी बताएंगे।

क्या है नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना?

nanda devi yojana

सबसे पहले आपको बता दें कि उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा साल 2017 से शुरू करा गया है। इस योजना से उत्तराखंड की गरीब लड़कियों को पढ़ाई और उनके विवाह के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से आर्थिक लाभ मिलता है। इस योजना से लड़कियों का सशक्तिकरण होगा और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सफलता भी मिल सकेगी।

इसे जरूर पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा

कितना मिलेगा लाभ?

इस योजना से अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के साथ- साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहीं परिवारों की लड़कियों को 50 हजार रुपये का लाभ मिलता है।(अपने बेटे को दें ऐसी सीख कि वह महिलाओं और बेटियों को दे पूरा सम्मान) इसके लिए लड़की की उम्र 25 साल से कम की होनी चाहिए और लड़की को विवाहित नहीं होनी चाहिए।

इस योजना की राशि को समय-समय पर लड़की के बैंक अकाउंट में किस्तों में दिया जाता है।

कौन से डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?

आपको बता दें कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदन करने वाली लड़की को ये सभी डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सबमिट करने होते हैं।

यह डॉक्यूमेंट्स हैं- आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, हाई स्कूल मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पिता या माता का आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी।

इसे भी पढ़ें- भारत सरकार की इन 3 बेस्‍ट योजनाओं से आपकी लाडली का भविष्‍य होगा बेहतर

ऐसे करें अप्लाई

1) सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।(वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें)

2) इसके बाद आपको लॉगिन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसमें सारी जानकारी को सही से भरना होगा।

3)इसके बाद आपको फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।

4)फिर विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के यह फार्म जमा करना है। इस प्रकार आपका फॉर्म का प्रोसेस सबमिट हो जाएगा।

इस तरह से आपको इस योजना से लाभ मिलेगा और अलग-अलग किस्तों में आपके बैंक अकाउंट में 50 हजार रुपये आपको मिल जाएंगे।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।