भारत सरकार की तरफ से कई सारी स्कीम को शुरू किया जाता है जिससे कई सारे लाभ लोगों को मिलते हैं। अगर बात करें राज्य सरकार की तो समय-समय पर राज्य सरकार भी कई तरह की स्कीम से लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। आपको बता दें कि ऐसी ही एक योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा शुरू करी गई थी।
इस योजना का नाम उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना है। इस योजना से हमारे देश की लड़कियों को कई तरह से आर्थिक सहायता दी जाती है। इस लेख में हम आपको इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में बताएंगे और इस योजना में आप कैसे अप्लाई कर सकती हैं यह भी बताएंगे।
क्या है नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना?
सबसे पहले आपको बता दें कि उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना को उत्तराखंड सरकार के द्वारा साल 2017 से शुरू करा गया है। इस योजना से उत्तराखंड की गरीब लड़कियों को पढ़ाई और उनके विवाह के लिए उत्तराखंड सरकार की तरफ से आर्थिक लाभ मिलता है। इस योजना से लड़कियों का सशक्तिकरण होगा और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में सफलता भी मिल सकेगी।
इसे जरूर पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हुए इन अहम बातों को जानें और उठाएं स्कीम का पूरा फायदा
कितना मिलेगा लाभ?
इस योजना से अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के साथ- साथ गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत कर रहीं परिवारों की लड़कियों को 50 हजार रुपये का लाभ मिलता है।(अपने बेटे को दें ऐसी सीख कि वह महिलाओं और बेटियों को दे पूरा सम्मान) इसके लिए लड़की की उम्र 25 साल से कम की होनी चाहिए और लड़की को विवाहित नहीं होनी चाहिए।
इस योजना की राशि को समय-समय पर लड़की के बैंक अकाउंट में किस्तों में दिया जाता है।
कौन से डॉक्यूमेंट्स की पड़ती है जरूरत?
आपको बता दें कि इस योजना में अप्लाई करने के लिए आवेदन करने वाली लड़की को ये सभी डॉक्यूमेंट्स ऑनलाइन सबमिट करने होते हैं।
यह डॉक्यूमेंट्स हैं- आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, हाई स्कूल मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पिता या माता का आय प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी।
इसे भी पढ़ें- भारत सरकार की इन 3 बेस्ट योजनाओं से आपकी लाडली का भविष्य होगा बेहतर
ऐसे करें अप्लाई
1) सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा। इसके लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।(वेबसाइट पर जानें के लिए यहां क्लिक करें)
2) इसके बाद आपको लॉगिन में जाकर ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और उसमें सारी जानकारी को सही से भरना होगा।
3)इसके बाद आपको फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स को अटैच करना होगा।
4)फिर विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के यह फार्म जमा करना है। इस प्रकार आपका फॉर्म का प्रोसेस सबमिट हो जाएगा।
इस तरह से आपको इस योजना से लाभ मिलेगा और अलग-अलग किस्तों में आपके बैंक अकाउंट में 50 हजार रुपये आपको मिल जाएंगे।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों