आज के समय में लड़कियों के लिए बढ़ता असुरक्षा का माहौल हर किसी के लिए चिंता का विषय है। लड़कियां बाहर खेलें या फिर सामान लाने या किसी और काम से बाहर जाएं तो हमेशा उनकी सुरक्षा की चिंता लगी रहती है। इस तरह के माहौल में हम महिलाओं की प्रगति सुनिश्चित नहीं कर सकते, लेकिन अगर हम अपनी तरफ से प्रयास करें तो अहम सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
एक मां होने के नाते अगर बचपन से ही लड़कों को यह सिखाया जाए कि उन्हें महिलाओं के साथ किस तरह से पेश आना है, बच्चियों के साथ किस तरह से व्यवहार करना है तो चीजें काफी हद तक बदल सकती हैं। आपका बेटा घर में जिस तरह का माहौल देखेगे, उसके मन में महिलाओं के लिए उसी तरह की छवि बनेगी। इसीलिए बेटे को अगर घर से पहली सीख मिले तो समाज को बदलने की दिशा में सकारात्मक पहल हो सकती है। आइए जानें कि आप अपने बेटों को किस तरह से बेटियों और महिलाओं के प्रति संवेदनशील बनाकर उन्हें अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं -
अगर महिलाओं से पूछा जाए कि उन्हें अपने घर में कैसा माहौल मिला, तो हर महिला उससे असंतुष्ट नजर आती है। पहले के समय में देखने में आता था कि घर में बेटियों की तुलना में बेटों को तरजीह दी जाती थी। बेटों को घर के कामों से लेकर बाहर घूमने तक हर चीज के लिए आजादी थी, वहीं बेटियों को ज्यादातर चीजों के लिए रोकटोक, बाहर जाने पर पाबंदी और घर के काम सिखाने के लिए जोर दिया जाता था। इन चीजों में बदलाव लाने की जरूरत है। घर में अगर बेटा और बेटी दोनों हैं तो दोनों के साथ समान व्यवहार करें। इससे बेटियों में समानता की भावना बढ़ेगी और आपका बेटा बड़ा होकर महिलाओं के प्रति अपने व्यवहार को लेकर ज्यादा संजीदा होगा।
अपने घर-परिवार और आसपड़ोस की बेटियों और महिलाओं से बातचीत करते हुए अगर आप उन्हें आदर और सम्मान देती हैं तो वही चीज आपका बेटा भी सीखेगा। बेटे के सामने लड़कियों के लिए किसी भी नेगेटिव एटीट्यूड या दकियानूसी सोच वाली बातें कहने से बचें जैसे कि 'लड़कियों को ज्यादा पढ़ाने-लिखाने की जरूरत क्या है', 'लड़कियों को ज्यादा ढील नहीं देनी चाहिए', 'लड़कियों को पढ़ने के लिए बाहर भेजने की क्या जरूरत है'।
अगर किसी वजह से आपका बेटा किसी लड़की या महिला से किसी बात को लेकर नाराज है तो मामले को संजीदगी से हैंडल करें। समस्या को सुलझाने पर काम करें, लेकिन उनकी गरिमा में किसी तरह की कमी नहीं आने दें। अगर बेटे कुछ गलत बोले तो उसे प्यार से समझाएं।
Read more : ऐसी 7 चीजें जो एक पैरेंट्स को अपनी बेटियों को जरूर सिखानी चाहिए
हमारे देश में रजिया सुल्तान, रानी लक्ष्मी बाई, जोधाबाई जैसी कितनी ही प्रेरक महिलाएं हुई हैं, जिन्होंने अपनी वीरता और साहस से लोगों को प्रेरित करने का काम किया। इन वीरांगनाओं के बारे में बताने से आपका बच्चे के मन में महिलाओं के लिए स्वाभाविक रूप से आदर और सम्मान की भावना विकसित होगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।