herzindagi
Taimur spend vacations in Maldives with his mother kareena kapoor and sister inaaya

बहन इनाया के साथ अलग अंदाज में मालदीव पर छुट्टियां बिता रहे हैं तैमूर

तैमूर आपनी मम्‍मी करीना कपूर और बहन इनाया के साथ मालदीव में मना रहे हैं छुट्टियां, तस्‍वीरें देखें। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-04, 12:32 IST

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान और उनके एक्‍टर हसबैंड सैफ अली खान इन दिनों अपनी फेवरेट ट्रैवल डेस्‍टीनेशन मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं। वैसे तो सैफ और करीना यहां कई बार छुट्टियां बिताने आ चुके हैं मगर इस बार वह अकेले छुट्टियां बिताने नहीं आए बल्कि अपने बेटे तैमूर के साथ आए हैं। इतना नहीं, सैफ और करीना तैमूर के साथ इस बार वेकेशन पर तैमूर की बुआ यानी सोहा अली खान और फूफा कुणाल खेमू को भी साथ लाएं हैं। उनके साथ तैमूर की सिस्‍टर इनाया भी छुट्टियों में भाई तैमूर के साथ मस्‍ती करने आई हैं। 

सैफ, करीना और तैमूर के वेकेशन की कई तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इन तस्‍वीरों में सभी एक दूसरे के साथ मस्‍ती करते हुए दिख रहे हैं। जहां एक तरफ करीना, सैफ और तैमूर एक दूसरे के साथ इंजॉय कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सोहा भी अपने हसबैंड कुणाल खेमू और बेटी इनाया के साथ खुश नजर आ रही हैं। 

Taimur spend vacations in Maldives with his mother kareena kapoor and sister inaaya

भाभी करीना को बहुत पसंद करती हैं सोहा 

नंद-भाभी के रिश्‍ते को लेकर हमेशा ही लोगों में गलतफैमी होती हैं। दोनों के बीच टकरार और झगड़े के चलते यह रिश्‍ता हमेशा सेंसेटिव बना रहा है। मगर, करीना और सोहा का रिश्‍ता बेहद अलग है। सोहा अपनी भाभी करीना को बहुत पसंद करती हैं और वहीं करीना भी अपनी नंद सोहा को बहुत प्‍यार करती हैं। दोनों के बीच दोस्‍तों जैसा रिश्‍ता है और कई मौकों पर वह साथ नजर आती हैं। 

Taimur spend vacations in Maldives with his mother kareena kapoor and sister inaaya

तैमूर और इनाया की बॉन्डिंग है खास 

सोहा और करीना की तरह ही तैमूर और इनाया की बॉन्डिंग भी बेहद खास है। दोनों भाई-बहन एक दूसरे के साथ खूब खेलते हैं और दोनों की साथ में तस्‍वीरें भी खूब इंटरनेट पर वायरल होती हैं। तैमूर और इनाया घर पर पार्टीज में तो कई बार साथ नजर आए मगर, वेकेशन पर दोनों पहली बार साथ गए हैं। 

 

सोहा ने शेयर की हैं तस्‍वीरें 

सोहा ने मालदीव पर अपने वेकेश की कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं। करीना और सोहा वैसे तो कई मौकों पर साथ नजर आती हैं मगर वेकेशन पर दोनों पहली बार साथ गई हैं। इस तस्‍वीरों में दोनों का एक्‍साइटमेंट साफ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं सैफ-करीना और कुणाल- सोहा सभी एक दूसरे के साथ इंजॉय करते नजर आ रहे हैं। सोहा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर की है जिसमें वह अपने भाई सैफ, भाभी करीना और पति कुणाल के साथ स्‍वीमिंगपूल में हैं। तस्‍वीर में सैफ ने तैमूर और कुणाल ने इनाया को गोद में पकड़ रखा है। इस तस्‍वीर में करीना ने पिंक और सोहा ने रेड बिकनी पहन रखी है। इसके साथ ही कुछ तस्‍वीरें भी इंटरनेट में वायरल हो रही हैं, जिसमें कुणाल और करीना तैमूर और इनाया से ड्रॉइंग करवा रहे हैं। 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।