बेटियों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, ऐसे करें इस योजना में अप्लाई

आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण कुछ लड़कियां स्कूल की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाती हैं, लेकिन इस योजना के माध्यम से बेटियों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएं।

 
how to apply in beti hai anmol yojana  in hindi

केंद्र सरकार और कई राज्यों की सरकारें हमारे देश की बेटियों के लिए योजनाएं चला रही हैं। एक योजना हिमाचल प्रदेश की सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इस योजना का नाम हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने यह योजना केंद्र सरकार की 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'मुहिम से प्रेरित होकर शुरू की है। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपकी बेटी को इससे कैसे लाभ मिल सकता है और फॉर्म भरने की क्या प्रक्रिया है।

हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना से लाभ

know about beti hai anmol yojana

इस योजना के तहत हिमाचल प्रदेश की बेटियों को उनकी पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना के अंतर्गत बेटी के जन्म होने पर हिमाचल प्रदेश सरकार 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति बेटी के बैंक खाते में जमा करेगी। हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना के माध्यम से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारोंसे संबंध रखने वाली हर बेटी को 12000 रुपये दिए जाएंगे।

इसके अलावा, बेटी की पहली कक्षा से लेकर12वीं कक्षा तक 300 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की आर्थिक सहायता किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए प्रदान की जाती है। इसके बाद, बेटी जब 12वींकक्षा के बाद स्नातक के लिए अपनी पढ़ाई जारी रखती है, तो उसे 5,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है।

इसे भी पढ़ेंः बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक में मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें योजना से जुड़े फायदे

कैसे करें इस योजना में अप्लाई?

इस योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। 'हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना' में आवेदन के लिए बेटी का आधार कार्ड, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, आयु प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक की फोटोकॉपी, बीपीएल राशन कार्ड, स्कूल के प्रधानाचार्यकी ओर से जारी किया गया लेटर, डॉक्यूमेंट के रूप में दिया जाता है। इस योजना का लाभ उन बेटियों को ही मिल सकता है जो आवेदक गरीबी रेखा से नीचे हैं और हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवासी हैं। 'हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना' का फायदा एक परिवार की केवल दो बेटियां ही उठा सकती हैं।

इसे भी पढ़ेंःइन सरकारी स्कीम में निवेश करके आप भी उठा सकती हैं लाभ, जानें डिटेल्स

योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले 'हिमाचल प्रदेश बेटी है अनमोल योजना' की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और फिर होम पेज पर इंपोर्टेंट सर्विस लिस्ट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, आपको योजना के बारे में जानकारी के साथ डॉक्यूमेंट की लिस्ट और अप्लाई करने का तरीका मिल जाएगा। इसके अनुसार ही आपको एक लॉगिन आईडी बनाकर साइन अप करना होगा और सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट सबमिट करना होगा।

इस प्रकार से आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP