Title: होम डेकोरेशन में फूलों को इन पांच तरीकों से करें शामिल

अगर आप अपने होम डेकोरेशन में एक फ्रेशनेस लेकर आना चाहती हैं तो ऐसे में आपको फूलों को इसमें शामिल करना चाहिए। इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकती हैं।

home decoration ideas

यूं तो हम सभी अपने घर को सजाने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन अगर होम डेकोर में फूलों को शामिल किया जाए तो इससे एक फ्रेशनेस भी आती है। साथ ही साथ, फूलों के कारण घर का माहौल पॉजिटिव रहता है और आपका मूड भी काफी अच्छा रहता है। शायद यही कारण है कि अधिकतर लोग वास में फूल रखकर उससे अपने घर को सजाते हैं।

लेकिन अपने घर में फूलों को शामिल करने का सिर्फ यही एक तरीका नहीं है। बल्कि अगर आप चाहें तो कई अलग-अलग तरीकों से फूलों को अपने होम डेकोर का हिस्सा बना सकती हैं, तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप फूलों से अपने घर को सजा सकती हैं और उसे पहले से भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं।

फ्लोरल वॉलपेपर का करें इस्तेमाल

wall flower stikers

फूलों को मेंटेन करना इतना भी आसान नहीं होता है। ऐसे में अगर आप अपने घर को एक फ्लोरल टच भी देना चाहती हैं और फूलों को संभालने का झंझट भी नहीं पालना चाहती हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने घर की दीवारों पर फ्लोरल वॉलपेपर का इस्तेमाल करें।(वॉल डेकोर के आईडियाज)

आप अपने कमरे की सजावट व कलर कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखकर वॉलपेपर का चयन करें। आपको मार्केट में फ्लोरल वॉलपेपर के एंडलेस ऑप्शन मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें-Wall Decoration Ideas: दीवारों की गिरती पपड़ी पर लगाएं ये चीजें, घर लगेगा बेहद खूबसूरत

फ्लोरल एसेसरीज को करें शामिल

flower in home decoration

होम डेकोर मे फ्लोरल एक्सेसरीज को शामिल करना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है। मसलन, परदों को हैंग करते हुए आप उन्हें टाई बैक करें तो ऐसे में आप फूलों की मदद लें। इससे मिनिमल फूलों में भी आपका कमरा बेहद क्लासी लगेगा।

फ्लॉवर बास्केट का करें इस्तेमाल

घर को फूलों से सजाते हुए हम वास का इस्तेमाल तो करते ही हैं, लेकिन अगर आप एक ट्विस्ट के साथ फूलों को होम डेकोर में शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक रस्टिक फ्लॉवर बास्केट का इस्तेमाल करें।

आप इसमें डिफरेंट साइज के फूलों और ग्रीन फिलर्स से बास्केट को रेडी करें। इस बास्केट को कॉफी टेबल पर रखा जा सकता है। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो इसे दरवाजे पर भी हैंग कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-दीवारों को सीलन से बचाने के लिए करें ये इंतजाम

तैयार करें फ्लोरल वॉल

जब आप अपने घर को डेकोरेट कर रही हैं तो ऐसे में एक बोरिंग वॉल को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए फ्लोरल वॉल लुक क्रिएट करें। इसके लिए आप आर्टिफिशियल फूलों को वॉल पर एक खास तरह के पैटर्न में हैंग करें।

इसके अलावा, अगर आप चाहें तो एक फ्लोरल वॉल आर्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और दीवार पर हैंग करके उसे एक न्यू लुक दे सकती हैं।(दीवारों को ऐसे करें कवर)


इस तरह के ट्विस्ट

होम डेकोर में फूलों को शामिल करने के लिए आप उसे एक ट्विस्ट भी दे सकती हैं। मसलन, आप एक बर्डकेज लें और उसे फूलों की मदद से डेकोरेट करें। अब आप इस बर्ड केज को अपने घर में हैंग करें। इस तरह आप बर्ड केज को एक खूबसूरत डेकोरेटिव पीस में बदल सकती हैं और उससे अपने घर को भी खास बना सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP