सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां छोटी-छोटी बातों पर मीम्स बनने में देर नहीं लगती है। अब आप विक्की-कैटरीना की शादी को ही ले लीजिए। जब से दोनों की शादी की खबर आई है, तब से कुछ न कुछ नया सोशल मीडिया पर चल ही रहा है। दोनों की तरफ से कभी अपनी शादी को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की गई। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दोनों की शादी को लेकर कई दावे किए।
ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों की शादी में बड़े तगड़े इंतजाम हैं। सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने अपनी शादी पर अपने गेस्ट के लिए 'नो सोशल मीडिया पॉलिसी' रखी है। दोनों के फैंस जहां एक तरफ इस शादी की तस्वीरों को देखने के लिए बेताब होंगे, वहीं दोनों ने इसे पूरी तरह से प्राइवेट रखने की कोशिश की है।
इस बीच सोशल मीडिया ने भी अपना काम शुरू कर दिया है और दोनों की शादी को लेकर कई मजेदार और गजब के मीम्स की बौछार लग पड़ी है। कुछ लोगों ने सलमान खान और रणबीर कपूर के ऊपर मीम्स बनाए, तो कुछ लोगों ने शादी की NDA पॉलिसी पर ही लोट-पोट कर देने वाले मीम्स से सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दी है। चलिए इन मीम्स को देखकर आप और हम भी गुदगुदाएं।
नो सोशल मीडिया पॉलिसी पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं
कैट-विक्की अपनी शादी को प्राइवेट रखना चाहते हैं, यह बात समझ में आती है। लेकिन इतना प्राइवेट कि उन्होंने अपने गेस्ट को नो सोशल मीडिया पॉलिसी की हिदायत दे दी है। जी हां, ऐसी अफवाह है कि इस शादी में किसी को फोन लाने की अनुमति नहीं है और तो और ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह देखने के लिए कि कोई यह पॉलिसी न तोड़े, इसके लिए ड्रोन कैमरा सब पर निगाह रखेगा। बस जैसे ही यह खबर बाहर निकली, सोशल मीडिया पर बैठे क्रिएटर्स ने इस पर कई सारे मीम्स बना दिए।
Guests going to Vicky-Katrina wedding pic.twitter.com/gdun7a6rdC
— Ahmed Shariff (@TheAhmedShariff) December 5, 2021
किसी ने लिखा है कि शादी के बाद गेस्ट की मेमोरी डिलीट कर दी जाएगी। एक यूजर ने लिखा है, 'विक्की-कैटरीना की शादी को कवर करने के लिए मीडिया अपने पत्रकारों को पूरी तैयारी के साथ भेजेगा।' वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'विककैट' की शादी में उनके बॉडीगार्ड्स स्क्विड गेम्स की डॉल की तरह लोगों पर नजर रखेंगे।'
Guest in #KatrinaVickyweddingpic.twitter.com/LJg5MRi14v
— 🅲🆄🆃🆃🅸🅽🅶 🅲🅷🅰🅸 ☕ (@specialcutchai) December 7, 2021
Guests entering #KatrinaVickyweddingpic.twitter.com/ipEbnkqFtF
— Omkar🇮🇳 (@omgs_tweets) December 4, 2021
इसे भी पढ़ें : विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में पहुंचे मेहमानों को भेजा गया 'स्पेशल कार्ड', जानें क्या लिखा?
सलमान खान और रणबीर कपूर पर बन गए मीम्स
कैटरीना कैफ का नाम एक समय में सलमान खान और रणबीर कपूर दोनों से जुड़ चुका है। हालांकि ये तीनों ही अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं। एक तरफ जहां सलमान का नाम अब लूलिया वंतुर के साथ जोड़ा जाता है, वहीं रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ खुश हैं। खबरों के अनुसार, रणबीर और आलिया भी जल्द शादी कर सकते हैं। खैर, अब विक्की और कैटरीना की शादी की खबरों के बीच सलमान खान और रणबीर कपूर, दोनों पर गजब के मीम्स बने हैं।
Leaked photos from Vicky Kaushal and Katrina Kaif’s wedding #KatrinaVickywedding#KatrinaKaifpic.twitter.com/4MmZIwkHjI#KatrinaVickywedding
— Cricket Wars (@cricket_wars) December 7, 2021
इसे भी पढ़ें : कैटरीना-विक्की वेडिंग: शादी में शामिल होंगे ये सेलिब्रिटीज
कैटविक कल लेंगे सात फेरे, शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे सितारे
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंसेस बरवाड़ा फोर्ट में कल सात फेरे लेंगे। दोनों की शादी को लेकर ग्रैंड तैयारियां हो चुकी हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे पहले संगीत का फंक्शन होगा। कैटरीना की फैमिली कल ही जयपुर एयरपोर्ट पहुंची और उनके दोस्तों का आना भी शुरू हो चुका है। अब नेहा धूपिया-अंगद बेदी, कबीर खान-मिनी माथुर, गुरदास मान, शारवरी वाघ, विजय कृष्ण आचार्य, अनाइता श्रॉफ अदजानिया आदि पहुंच चुके हैं। इसके अलावा फिल्मी जगत के कई सितारों के शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
हमें उम्मीद है ये मीम्स देखकर आप भी खुद की हंसी रोक नहीं पाए होंगे। सोशल मीडिया पर आप ऐसे लोटपोट कर देने वाले मीम्स देख सकते हैं। हमारी ओर से दोनों को शादी की ढेरों बधाइयां। आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit : instagram & twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों